Kanpur: प्रेमिका ने बालिग होने तक किया इंतजार, 18 साल पूरा होते ही भेज दिया शादी का प्रस्ताव
Kanpur Love Marriage: कानपुर से प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने प्रेमी से शादी रचाने के लिए लंबा इंतजार किया, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंगा.
Kanpur News Today: कहावत है कि प्रेम- जाति, धर्म, देश, रंग, उम्र का भेद नहीं करता है. प्रेम कभी भी और किसी भी उम्र में हो सकता है. कुछ ऐसी ही घटना कानपुर में देखने को मिली, जहां युवती को नाबालिग उम्र में प्यार हुआ और वह अपने प्रेमी से शादी करने के लिए बालिग होने का इंतजार करती रही है.
बीते 31 दिसंबर 2024 को जैसे ही युवती 18 साल की हुई और उसने शादी करने के लिए वैद्य उम्र सीमा को पार कर लिया, तो वह खुद ही प्रेमी के घर पहुंच कर शादी का प्रस्ताव रख दिया. ये देखकर युवक के घर वाले भी हैरान रह गए. हालांकि इस शादी के लिए युवती और युवक के घर वाले तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में वे भी राजी हो गए.
शादी में उम्र बन रही थी बाधा
यह पूरा मामला कानपुर के घाटमपुर के सांढ थाना क्षेत्र का है, जहां बबली नाम की एक नाबालिग लड़की को कुछ साल पहले अपने ही गांव के रमेश नाम के युवक से प्रेम हो गया था. उस समय महेश ओर बबली के बीच उम्र का एक बड़ा अंतर था, क्योंकि बबली नाबालिग थी और महेश की उम्र तकरीबन 23 से 24 साल थी. जिसकी वजह से दोनों का प्यार परवान नहीं चढ़ सका.
हालांकि नाबालिग होते हुए भी बबली ने पूरे धैर्य के साथ महेश से शादी के लिए खुद के बालिग होने का इंतजार किया. नए साल से पहले यानी 31 दिसंबर 2024 को जैसे ही बबली 18 साल की हुई, उसके अगले दिन वह महेश के घर शादी करने के लिए जा पहुंची.
जब बबली ने महेश के घर वालों के सामने शादी करने की इच्छा जाहिर की तो सब हैरान रह गए. बबली और रमेश की उम्र का फासला देखकर युवक के घर वालों ने शादी को लेकर ऐतराज जताया, लेकिन मामले को बढ़ता देखकर उन्होंने फौरन पुलिस को फोन करके बुला लिया.
युवती का चौंकाने वाला खुलासा
मामला बिगड़ता देख पुलिस बबली और महेश के साथ दोनों के परिजनों को थाने ले आई. पुलिस से पूछताछ में बबली ने बताया कि वह और रमेश एक दूसरे से लंबे समय प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. बबली ने बताया कि वह 18 साल की नहीं हुई थी, इसलिए पहले शादी कर कोई कानूनी विवाद नहीं चाहती थी. उसने बताया कि इसलिए वह अपने बालिग होने का इंतजार कर रही थी.
बबली ने बताया कि बीते 31 दिसंबर को उसने 18 साल की उम्र पूरी कर ली, इसके बाद उसने रमेश के घर वालों के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. दोनों के परिजनों ने थाने में शादी को लेकर ऐतराज जताया, हालांकि जब रमेश और बबली जिद करने लगे तो परिजन भी तैयार हो गए. इसके बाद दोनों के परिजनों ने पुलिस की जानकारी थाने के बाहर बने एक मंदिर में शादी करा दी.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में सांढ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि लड़की नाबालिग थी और वो 18 साल की उम्र पूरी करने का इंतजार कर रही थी, जिससे वह अपने प्रेमी से शादी कर सके. उन्होंने बताया कि इस शादी के लिए युवक और युवती के परिजन तैयार नहीं थे, लेकिन युवक- युवती के जिद के सामने दोनों परिवारों ने उनकी शादी थाने के बाहर बने एक मंदिर में करा दी. इस मामले में दोनों ही परिवारों ने थाने में एक लिखित समझौतानामा दिया, जिसमें कोई कानूनी कार्रवाई न करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Watch: संजय निषाद की पुलिसकर्मी से हुई बहस, मंत्री बोले- DGP से करूंगा शिकायत, Video Viral