UP Latest News: उत्तर प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के दावे कर रही है, बावजूद इसके महिलाए और लड़कियां शहर में खुद को महफूज नहीं समझ रही हैं. महिला अपराध की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला कानपुर से सामने आया है. यहां गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के साथ हॉस्टल के पास ही कुछ शोहदों ने छेड़खानी की. अन्य छात्राओं ने मनचलों की इन हरकतों का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया. मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं से हॉस्टल के पास के ही कुछ आवारा लड़कों ने छेड़छाड़ कर दी. आरोप है कि शोहदों ने उनके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की, जिसका विरोध छात्राओं ने किया तो शोहदें वहां से भाग निकले और धमकी देते हुए देख लेने को बात कही.
इस घटना के बाद तमाम छात्राओं और हॉस्टल की प्रबंधक ने कल्याणपुर थाने पहुंचकर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने महिला अपराध के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कुछ ही घंटों के भीतर आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने दो मनचलों को गिरफ्तार किया है. साथ हॉस्टल प्रबंधन की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कही है.
छात्रों को दिया गया ये आश्वासन
वहीं एसीपी कल्याणपुर अभिषेक ने बताया कि क्षेत्र के दो शोहदों ने गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं के साथ गलत व्यवहार किया, जिसके बाद सभी छात्राएं थाने आई और अपनी शिकायत की. पुलिस ने छात्राओं की शिकायत तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आगे ऐसी घटनाओं न होने का आश्वासन छात्राओं को दिया है, लेकिन सवाल बड़ा है कि जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री महिलाओं की सुरक्षा के दावे कर रहे हैं, वहां की पुलिस ऐसे अपराधियों के मन खौफ क्यों नहीं बना पा रही है.
ये भी पढ़ें: UP: सीएम योगी का सचिव बनकर अधिकारियों को करता था ब्लैकमेल, STF ने पकड़ा