धनतेरस: कानपुर में 145 करोड़ का हुआ सोना-चांदी का कारोबार, बढ़ती कीमतों का नहीं दिखा असर
Dhanteras 2024 in Kanpur: कानपुर में धनतेरस के मौके पर बाजारों में खास रौनक देखी गई. धनतेरस पर नए सामान की खरीदारी का विशेष महत्व है, यही वजह है कि लोगों ने जमकर खरीदारी की.
Kanpur News Today: धनतेरस का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से साथ मनाया जाता है. इस त्योहार की चमक बाजारों में भी देखी जा सकती है, इसकी वजह यह है कि धनतेरस से ही दीपावली की शुरुआत होती है. इस मौके पर बाजारों में अलग-अलग सामानों की खरीद फरोख्त होती है.
ऐसी मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान धनवंतरी भगवन प्रकट हुए थे, जिसकी वजह से धनतेरस मनाया जाता है. धनतेरस पर लोग आमतौर पर कुछ न कुछ नया सामान खरीदता है, हालांकि इस मौके पर लोग सोना और चांदी खरीदना लोग पसंद करते हैं. धनतेरस पर कानपुर शहर में करोड़ों रुपये का सोना-चांदी की खरीदारी की गई.
क्या है मान्यता?
धनतेरस पर कुछ न कुछ नया सामान खरीदने की परंपरा रही है. जिसमें नए बर्तन, झाड़ू, सोने और चांदी के आभूषण या सिक्के की खरीदारी की जाती है. पूरे साल भर लोग धनतेरस का इंतजार करते हैं, जहां वह अपनी जरुरतों का सामान खरीदते हैं. मान्यता है कि धनतेरस पर जो भी सामान खरीदा जाता है उससे घर में धन समृद्धि और खुशहाली आती है.
'145 करोड़ रहा सर्राफा कारोबार'
कानपुर सहित पूरे देश के बाजारों में धनतेरस पर कारोबार बढ़ जाता है. कानपुर के लोगों ने धनतेरस पर 125 करोड़ रुपये का का सोना सर्राफा बाजार और अन्य दुकानों से खरीदा है. जिसमें सोने के आभूषण, गिन्नियां, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां शामिल हैं.
हालांकि लोगों का रुझान चांदी की तरफ कम रहा है. धनतेरस पर इस बार महज 20 करोड़ रुपये का ही कारोबार हुआ. ग्राहकों ने चांदी की पायल, अंगूठी, माता लक्ष्मी और भगवान गणेश तस्वीर छपे सिक्के की जमकर खरीदारी की. इस तरह कानपुर शहर में सिर्फ सोने और चांदी का 145 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ.
'सोना-चांदी वेट वैल्यू कारोबार रहा कम'
आल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट पंकज अरोरा ने बताया कि पिछली बार भी धनतेरस पर लोगों ने अनुमानित इतनी ही कीमत का सोना चांदी खरीदा था. उन्होंने बताया कि पिछली बार सोने और चांदी की कीमतों में इतना उछाल नहीं था.
पंकज अरोरा ने बताया कि कीमत स्थिर होने की वजह से पिछली बार भी 145 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था, लेकिन सोने का वजह ज्यादा था. उन्होंने बताया कि पिछली जिन लोगों ने 10 ग्राम सोना खरीदा था, इस बार महंगा होने की वजह से सिर्फ 7 ग्राम सोना खरीदा है, जिसका सीधा अर्थ है वैल्यू सेम है लेकिन सोना-चांदी का वेट वैल्यू धनतेरस पर कम रहा है.
ये भी पढ़ें: यूपी में दीपावली के बाद इस दिन छुट्टी की घोषणा, योगी सरकार ने किया ऐलान, रखी ये शर्त