UP News: सीएम योगी को पीएम देखना चाहते हैं गोल्डन बाबा, नंगे पैर रहने की खाई कसम
Kanpur News: गोल्डन बाबा हमेशा गले में सोने की चेन, कवच, कानों में कुंडल, कान के फूल, सोने की करधनी, कंगन, कड़े, हाथों में सोने की अंगूठी और साथ ही हाथों में सोने के लड्डू गोपाल को लिए रहते हैं.
Golden Baba News: कानपुर के मशहूर गोल्डन बाबा मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद अक्सर ही सोशल मीडिया पर सोने के जेवर को पहनने के लिए अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. अब इनकी एक प्रतिज्ञा चर्चा का विषय बनी हुई. गोल्डन बाबा ने प्रण लिया है कि जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं तब तक वह नंगे पैर ही रहेंगे और इन्होंने एक यात्रा भी शुरू की है जो उत्तर प्रदेश से लेकर के उत्तराखंड तक चलेगी. इन्होंने यह भी प्रण भी किया है कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं तब तक वह चांदी के जूते भी नहीं पहनेंगे. यह चांदी के लगभग चार से पांच किलो तक की चांदी के जूते पहनते हैं और अपने गले में चार से पांच किलो के करीब सोना धारण किए रहते हैं.
गोल्डन बाबा हमेशा गले में सोने की चेन, कवच, कानों में कुंडल, कान के फूल, सोने की करधनी, कंगन, कड़े, हाथों में सोने की अंगूठी और साथ ही हाथों में सोने के लड्डू गोपाल को लिए रहते हैं और कहते हैं कि यही हमारे सुरक्षा करते हैं. अयोध्या पहुंचे गूगल गोल्डन बाबा ने कहा कि अयोध्या विश्व धाम है अयोध्या के कण-कण में राम है और जहां राम है वहीं पर सबसे अच्छा विश्राम है.
गोल्डन बाबा ने कहा कि हम मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि जब भी प्रधानमंत्री कोई अगर बने तो वह योगी आदित्यनाथ जी बने हम सनातनी को जगा रहे हैं. सभी लोग अपने बच्चों को रामायण और गीता पढ़ाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे हर राज्य का मुख्यमंत्री चूहे की तरह बिल में बैठा हुआ था लेकिन हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों के बीच में जाकर के लोगों से मिलते थे और उनका जीवन दान भी दिया है. संत जाति नहीं देखता है भाव देखता है, वह अपने प्राणों की बाजी लगा करके लोगों को बचाए हैं. हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भय का वातावरण नहीं है. आज सामान्य वातावरण है, अपराधियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यमराज हैं सभी लोग अपने बच्चों को रामचरितमानस को पढ़ाया.