Kanpur News: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा के बाद प्रदेश सरकार ने उपद्रवियों से जुर्माना वसूल किया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कानपुर में वसूला गया जुर्माना वापस करने की कवायद शुरू हो चुकी है. कानपुर में 33 लोगों से 3 लाख 67 हजार रुपए वसूले गए थे. जुर्माना वापसी के लिए प्रशासन की तरफ से चेकें बनाकर तहसील को भेजी जा चुकी हैं. जहां से तहसील कर्मी संबंधित व्यक्तियों के घरों पर जाकर चेकें देंगे.


बता दें कि सीएए और एनआरसी के विरोध में दिसंबर 2019 में कानपुर में कई जगह बवाल हुआ था. उपद्रवियों ने सरकारी संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया था. शासन के आदेश पर आरोपियों से क्षतिपूर्ति की कार्रवाई की गई थी. बाबू पुरवा और बेकनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले 33 लोगों से जुर्माना भी वसूला गया था.


कानपुर के एडीएम सिटी ने दी ये जानकारी


अतुल कुमार, एडीएम सिटी, कानपुर  ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जुर्माना वापस करने का आदेश दिया गया था. जिस पर प्रशासन ने जिन लोगों से जुर्माना वसूला गया था उनका जुर्माना वापस करने की तैयारी कर ली है. प्रशासन की तरफ से चेकें बना कर तहसील को भेज दी गई हैं. तहसील कर्मियों के संबंधित व्यक्तियों के पहुंचाने का काम करेंगे.


ये भी पढ़ें-


योगी राज-2 में आपको क्या-क्या मिलेगा, बीजेपी ने महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों के लिए किए हैं ये वादे


UP Politics: क्या यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जा सकते हैं आजम खान? इस वजह से उठ रही है मांग