IND VS BAN: बारिश की वजह से भारत-बांग्लादेश मैच पर पड़ेगा असर? ग्रीन पार्क स्टेडियम में ये तैयारियां
UP News: ग्रीन पार्क स्टेडियम की सुरक्षा और भी तेजी से की जा रही है. टिकट बिक्री भी शुरू हो गई है और खेल प्रेमी टिकट लेकर 27 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं.
![IND VS BAN: बारिश की वजह से भारत-बांग्लादेश मैच पर पड़ेगा असर? ग्रीन पार्क स्टेडियम में ये तैयारियां Kanpur Green Park Stadium India Bangladesh match not affected due rain preparations complete ann IND VS BAN: बारिश की वजह से भारत-बांग्लादेश मैच पर पड़ेगा असर? ग्रीन पार्क स्टेडियम में ये तैयारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/1e1435987a9d249a9009106a7998672a1726733566184856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, कहीं ऑरेंज और कहीं यलो अलर्ट. ऐसे में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच होना है. 27 सितंबर को ये मैच खेला जाना है. अब आप सोच रहे एंगे की बारिश के अलर्ट में मैच कैसे होगा, घबराने की बात नही ही अब बारिश से मैच में कोई खलल नहीं पड़ेगा क्योंकि स्टेडियम में यूवी कॉटन कवर से बारिश को बेअसर कर दिया जायेगा.
मैच को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर हो रही हैं, फिर चाहे खिलाड़ियों के स्वागत की बात हो या दर्शकों के आगमन की, खिलाड़ियों के लिए पिच भी तैयार की जा रही है. कई एक्सपर्ट इस पिच को अलग-अलग बारीकियों पर नजर रख कर तैयार करा रहे हैं. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश भी हो रही है. जिसको लेकर अभी तक दर्शक और क्रिकेट प्रेमी परेशान हो रहे थे. लेकिन कानपुर में होने वाले इस मैच की जिम्मेदारी संभालने वाले वेन्यू डायरेक्टर संजय पकूर ने बताया की परेशान होने की जरूरत नही है.
बारिश से मैच पर कोई फर्क नहीं
इस मैच में बारिश से कोई भी फर्क नही पड़ेगा, पिच पर पानी जादू एक तरह पड़ते ही गायब हो जाएगा. क्योंकि इस पिच को सुरक्षित कराने के लिए यूवी कॉटन कवर को मंगाया गया है. जिसे पूरे ग्राउंड पर बिछा दिया जाएगा. जिससे अगर पानी बरसता भी हुआ तो इस कवर पर पड़ते ही ये कॉटन कवर उसे अब्जोर्व कर लेगा.
दोनो ही तीन-तीन घंटे नेट अभ्यास करेंगे
अब ग्रीन पार्क स्टेडियम की सुरक्षा और भी तेजी से की जा रही है, क्योंकि मैच होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. जिसको लेकर अब ग्राउंड पर हर किसी को जाने की इजाजत भी नही दी जा रही. सुरक्षा के लिहाज से दूसरे पिच को किसी भी तरह से कोई नुकसान न हो जाए, अब टिकट बिक्री भी शुरू हो गई है और खेल प्रेमी टिकट लेकर 27 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं. खिलाड़ियों की एंट्री कानपुर में 24 सितंबर को हो जायेगी और कानपुर के लैंडमार्क होटल में खिलाड़ी रुकेंगे. 25 और 26 सितंबर को दोनो टीम के खिलाड़ी अभ्यास मैच खेलने और दोनो ही तीन-तीन घंटे नेट अभ्यास करेंगे और 27 को सुबह पिच पर दर्शकों को अपना जलवा दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें: Kannauj News: एचटी लाइन टूटकर गिरने से 7 घरों में दौड़ा करंट, 30 से अधिक लोग झुलसे, इलाके में हड़कंप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)