Kanpur Green Park Stadium News: कानपुर शहर की शान और पहचान कहे जाने वाले ग्रीन पार्क स्टेडियम से आप वाकिफ होंगे. शहर के बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने इस के बदलते स्वरूप को भी देखा है. ग्रीन पार्क स्टेडियम में हर खेल की अमूमन व्यवस्था है, यहां अलग अलग खेल को खेलने और उसे देखने के लिए मैदान और कोच भी उपलब्ध है, लेकिन इस स्टेडियम की खास पहचान क्रिकेट मैचों से होता चला आया है, लेकिन अब ये स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मैचों का दंश झेल रहा है. अब यूपी सीए इस स्टेडियम में कराए जाने वाले मैचों को लेकर ढीला हो गया है या आपसी कलह की कहानी के चलते ग्रीन पार्क क्रिकेट से दूर होता जा रहा है.


कानपुर का ग्रीन पार्क अब क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं माना जा रहा है. अब क्रिकेट के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम ही सामने आ रहा है. बीसीसीआई  ने 2024 -25 में घरेलू मैचों के लिए तैयारी की थी, जिसमे सितंबर में दिलीप ट्रॉफी के साथ इसका आगाज होना था, लेकिन इस मैच को भी कानपुर में नहीं खेला जाएगा, बल्कि अनंतपुर में कराया जाना है. वजह साफ नहीं हो रही है, लेकिन ये सभी को दिख रहा है कि अब कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले मैचों का कहीं नाम नहीं आ रहा है.


इन मैचों को मिला लखनऊ का इकाना


विजय मर्चेंट ट्रॉफी, महिला टी 20 लीग अब लखनऊ में होंगे. कानपुर अभी भी महरूम है. कुछ जूनियर खिलाड़ियों की माने तो इस स्टेडियम में मैच कराए जाते तो बाड़ बड़ी प्रतिभाएं देश विदेश और भारत की यहां आती. मैचों से बड़े खिलाड़ियों का आना जाना लगा रहता, जिन्हें हमारे जैसे जूनियर खिलाड़ियों को सीखने और प्रेरणा लेना आसान हो जाता, लेकिन यहां यूपीसीए शायद ये चाहता ही नहीं है कि यहां अब मैच हो.  रणजी मैचों के लिए भी अब यहां जगह नहीं दिखाई दे रही है. ऐसे में शहर की उन युवा प्रतिभाओं को भी इस स्टेडियम में न होने वाले क्रिकेट के मैच का प्रभाव झेलना पड़ रहा है.


अब ग्रीन पार्क सिर्फ क्रिकेट सीखने वालों के लिए एक आम मैदान साबित हो रहा है, जहां कोच की निगरानी में बच्चे क्रिकेट के गुण सीख रहे हैं. हालांकि अब यहां पर हो रहे बड़े और छोटे मैचों के अभाव से शहर के वो खिलाड़ी जो बड़े खिलाड़ियों की तरह बनने का सपना देख रहे हैं वो अंतर्कलह के चलते ध्वस्त होता जा रहा है.


ये भी पढ़ें: 'लोकतंत्र में विचारों की ही लड़ाई है...', RSS नेता के बयान का सपा ने किया समर्थन