Kanpur Wedding: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दूल्हे को शादी में महिला दोस्तों के साथ शराब पीना भारी पड़ गया. दुल्हन को जब उसकी ये हरकत पता चली तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों तरफ से काफी हंगामा हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस तक को बुलाना पड़ा. पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया, जिसके बाद बारात बिना दुल्हन लिए ही वापस लौट गई. 


दरअसल कानपुर के बर्रा क्षेत्र के रहने वाले हिमांशु की शादी मांधना क्षेत्र की लड़की से तय हुई थी. बारात दामोदर नगर के निजी गेस्ट हाउस में पहुंची थी. वधू पक्ष के लोगों ने बारात का जोरदार का स्वागत किया. शादी के रस्में शुरू हो गईं, जयमाला हुई. जिसके बाद दूल्हे ने कुछ समय का रेस्ट मांगा. इसके बाद वो गेस्ट हाउस के एक कमरे में चला गया, जहां उसकी दो महिला दोस्त भी मौजूद थी. 
 
महिला दोस्तों के साथ शराब पीना पड़ा भारी
कमरे में पहुंचते ही शराब की बोतल खुल गई और दूल्हा हाथ में सिगरेट लेकर अपने दोस्तों के साथ शराब पीने लगा. इसकी बीच खिड़की से दुल्हन के भाई की नज़र उस पर पड़ गई. जिसके बाद हंगामा हो गया. दुल्हन के घरवाले जब कमरे में पहुंचे तो दूल्हा शराब के नशे में मिला, उसकी महिला मित्र भी नशे में थीं. जिसके बाद दुल्हन के परिवार वाले भड़क गए. वहीं दुल्हन को जब इस बारे में पता चला तो उसने भी शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच बहस शुरू हो गई. 


दूल्हा और दुल्हन के परिवारवालों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक पहुंच गया. पुलिसवाले दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंच गए और समझौता कराने की कोशिश की लेकिन दुल्हन, दूल्हे की हरकत से इतनी नाराज थी कि मानने को तैयार ही नहीं हुई. जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने शादी के खर्चे की भरपाई का दबाव बनाया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ, जिसके बाद दूल्हा पक्ष ने पैसे भरपाई के समय मांगा. तब कहीं जाकर मामला शांत हो पाया. 


इस बारे में जानकारी देते हुए बर्रा थाने के प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा कि मामले में वर और वधू पक्ष दोनों ही थाने आए थे. जिन्हें समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन, कोई भी बात मानने को तैयार नहीं था. अब घर के कुछ बड़े बुजुर्गों ने इस मामले में बात करने की बात की है जिसके चलते सभी वापस चले गए. अगर बात नहीं बनेगी तो जो तहरीर दी जाएगी उसके आधार ओर उचित कार्रवाई की जाएगी. 


संभल में जामा मस्जिद या हरिहर मंदिर? साल 1966 के गजेटियर में चौंकाने वाला खुलासा