Kanpur Cyber Crime: हैकरों की कारगुजारी, IP एड्रेस हैक कर फ्रेश माल पर दे डाला भारी डिस्काउंट, कंपनी को लगी लाखों की चपत
Kanpur Cyber Crime News: कानपुर में साइबर ठगों ने जो कारगुजारी की है वो आपने पहले कभी नहीं सुनी होगी. ठगों ने कंपनी के आईपी एड्रेस को हैक कर ऑनलाइन वेबसाइट पर फ्रेश माल पर ही भारी डिस्काउंट दे डाला.
Kanpur News: अक्सर साइबर क्रिमिनल लोगों के फोन या लैपटॉप और कंप्यूटर हैक कर धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं. लेकिन कानपुर में हैकरों ने ऐसा कारनामा किया है कि सुनने वालों के होश उड़ गए हैं. दरअसल हैकरों ने कंपनी के आईपी एड्रेस को ही हैक कर लिया. इसके बाद हैकरों ने कंपनी की ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट पर कई अट्रैक्टिव ऑफर भी डाल दिए. वहीं फेमस कंपनी के ब्रांड पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट का ऑफर मिला तो चंद घंटों में ही लाखों का सामान बिक गया.
हैकरों की वजह से कंपनी को लगी 5 लाख रुपये की चपत
वहीं कंपनी की तरफ से कोई डिस्काउंट या ऑफर निकाला ही नहीं गया था. ऐसे में हैकरों की कारगुजारी की वजह से कंपनी को तकरीबन 5 लाख रुपये की चपत लग गई. इस मामले को लेकर कंपनी ने फजलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. ये कंपनी लियान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड है और इस का फ्लैगशिप ब्रांड रेड चीफ है.
कंपनी का आईपी एड्रेस हैक कर हैकरों ने वेबसाइट पर डाल दिया भारी डिस्काउंट
वहीं मामले को लेकर लियान के अधिकारी राजेश मिश्रा ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर रेडचीफ, फुटवियर को भी बेचा जाता है और वेबसाइट पर आईपी एड्रेस के जरिये डिस्काउंट व ऑफर दिए जाते हैं. लेकिन 30 अप्रैल को साइबर ठगों ने कंपनी का आईपी एड्रेस हैक कर लिया और कई प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट भी दे डाली. देखते ही देखते चंद घंटो में लाखों रुपये का माल बिक गया. जबकि कंपनी द्वारा कोई डिस्काउंट ऑफर किया ही नहीं किया गया था. वहीं हैकरों के कारनामे के चलते कंपनी को पांच लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.
आईपी एड्रेस को ट्रेस करने की कोशिश कर रही पुलिस
वहीं इस संबंध में फजलगंज इंस्पेक्टर देवेंद्र दुबे ने कहा कि मामले में आईपी एड्रेस के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में साइबर सेल की मदद ली गई है और आईपी एड्रेस को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. शुरुआती जांच में आईपीए एड्रेस की लोकेशन आजमगढ़ के पास मुबारकपुर मिली है.
ये भी पढ़ें
Azam Khan News: जल निगम भर्ती घोटाले की सुनवाई में पेश हुए आजम खान, आज नहीं तय हो सके आरोप
UP में बदलेगी राजनीति की तस्वीर? मायावती की ओर से सतीश मिश्रा कर सकते हैं आजम खान से मुलाकात