कानपुर के हैलेट अस्पताल के डॉक्टरों की दबंगई, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Kanpur Viral Video: पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और पीड़ित आकाश शर्मा ने पिटाई को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
Kanpur News: कानपुर (Kanpur) के हैलेट अस्पताल में डॉक्टरों की क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. सरेआम एक नाबालिग लड़के को पीटने के मामले में पुलिस से शिकायत होने के बाद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस बीच जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉक्टरों के समर्थन में उतर आए हैं और उन्होंने कहा है कि डॉक्टर समाज के भगवान हैं, हत्यारे नहीं हैं.
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलेट अस्पताल में 14 मार्च को डॉक्टरों द्वारा एक नाबालिग को घेरकर पीटने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. पीड़ित पास में ही स्थित स्वरूप नगर थाने गया लेकिन थाना पुलिस ने उसे टरका दिया जिसके बाद पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने पर गंभीर धाराओं में एक नामजद और 10 अज्ञात डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया जिसमें बलवा मारपीट और जान से मारने की गंभीर धाराएं लगाई गई.
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और पीड़ित आकाश शर्मा ने पिटाई को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दूसरी ओर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अपने डॉक्टरों के समर्थन में मैदान में उतर आए हैं.
प्रिंसिपल का कहना है कि जो पिक्चर वीडियो में दिख रही है उसके पहले की पिक्चर को देखना भी बेहद जरूरी है. क्योंकि डॉक्टरों द्वारा उस व्यक्ति से पार्किंग से गाड़ी को हटाए जाने के लिए कहा गया था. बार-बार कहने के बावजूद वहां से ना हटने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए डॉक्टरों से गाली गलौज की गई और मारने के लिए ईट पत्थर तक उठा लिए गए.
ऐसे में प्रिंसिपल जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज संजय काला का कहना है कि डॉक्टर समाज के भगवान है हत्यारे नहीं है और इस मामले में वह पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड समेत तमाम बड़े अधिकारियों से बातचीत करेंगे क्योंकि डॉक्टरों में इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद काफी ज्यादा रोष है.
यह भी पढ़ें:-
Watch: 'मैं जानवर हूं, गधा हूं, बंदर हूं', आखिर पुलिस पर भड़कते हुए ऐसा क्यों बोले सपा विधायक