कानपुर. हैलट अस्पताल ने आखिरकार कोरोना से 42 और मरीजों की मौत की बात कबूल कर ली है. अभी तक हैलट अस्पताल मौत के आंकड़ों को छिपा रहा था. हालांकि, अब हैलट ने खुद कोरोना से 42 मरीजों की मौत की बात स्वीकार कर ली है. हैलट ने अपने पोर्टल पर खुद इन मौतों को अपडेट किया है. हालांकि, इनमें से एक भी मरीज की मौत सोमवार को नहीं हुई, लेकिन शाम को पोर्टल पर 42 लोगों की मौत की जानकारी अपलोड कर दी गई.


अस्पताल की तरफ से ये भी नहीं बताया गया कि मरीजों की मौत किस वजह से हुई है. हालांकि, विरोध के बाद अस्पताल ने पुरानी मौत के आंकड़े जारी किए हैं. किश्तों में मौत के आंकड़ों को अपडेट करने पर अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.


बता दें कि अप्रैल से जून में अब तक यहां कोरोना से लगभग 2400 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इन लोगों का अंतिम संस्कार विद्युत शवगृह में किया जा चुका है. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से जारी रिपोर्ट में 930 लोगों की ही मौत हुई है. 


हैलट पर लगते रहे हैं आंकड़े छिपाने के आरोप
हैलट अस्पताल पर मौत के आंकड़े छिपाने के आरोप लगते रहे हैं. हाल ही में एक महिला ने आरोप लगाया था कि उसके पति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी, लेकिन जब वो हैलट अपने पति के मौत का प्रमाणपत्र लेने गईं तो उनको बताया गया कि हैलट अस्पताल में उनके एडमिट होने का कोई प्रमाण नहीं है, उनके पति यहां भर्ती ही नहीं हुए थे. वहीं, कई लोगों ने आरटीआई डालकर हैलट प्रशासन से जवाब मांगा है.


ये भी पढ़ें:


Uttar Pradesh Assembly Polls 2022: क्या विधानसभा चुनाव सीएम योगी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा? बीजेपी यूपी अध्यक्ष का बड़ा बयान


Unlock UP: आज से पूरी तरह अनलॉक हुआ यूपी, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, पढ़ें गाइडलाइंस