Kanpur News: कानपुर के चकेरी में हर्ष नाम के युवक की हत्या मामले में मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने और बीजेपी नेताओं ने जमकर हंगामा कियाय इस दौरान बीजेपी नेता हर्ष प्रताप सिंह चौहान की पुलिस की तीखी बहस हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इसके बाद विवाद बढ़ता चल गया, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने चकेरी थाने के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क जाम करने की कोशिश की.
दरअसल चकेरी में रविवार देर रात युवक हर्ष कांच के टुकड़े से वार कर हत्या कर दी गई थी. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद जब युवक का शव घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे एंबुलेंस से उतारने से मना कर दिया और मुआवजे व नौकरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस बात की खबर लगते ही बीजेपी नेता हर्ष सिंह चौहान भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए और उन्होंने परिजनों के साथ मिलकर हंगामा शुरू कर दिया.
भाजपा नेताओं ने थाने में किया हंगामा
थाना चकेरी प्रभारी अशोक दुबे ने गुस्साएं लोगों को समझाने की कोशिश की. इस दौरान बीजेपी नेता की पुलिस के साथ तीखी बहस शुरू हो गई. विवाद बढ़ते देख पुलिस ने हर्ष चौहान को हिरासत में ले लिया और थाने भेज दिया. इस बात की ख़बर लगते ही बीजेपी के कार्यकर्ता भी पुलिस थाने पहुंच गए और उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं दिखा.
इस बीच एसीपी भी मौके पर पहुंच गए. काफी समझाने के बाद पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया और आश्वासन दिया तब कही जाकर परिजनों का गुस्सा कम हुआ और वो शव को एंबुलेंस से उतारने के लिए राजी हुए. पुलिस ने कहा कि आर्थिक संकट के चलते परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. परिजनों को आश्वासन देकर मामला शांत किया गया है. उधर थाने में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाने पर नाराजगी जताई. पुलिस ने कहा कि परिजनों ने एक नामजद आरोपी की शिकायत दी है जिसके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है.