Omicron: ओमिक्रोन को लेकर कानपुर प्रशासन सतर्क, अस्पतालों को लेकर है ये तैयारी
Kanpur News: ओमीक्रोन और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कानपुर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है.
![Omicron: ओमिक्रोन को लेकर कानपुर प्रशासन सतर्क, अस्पतालों को लेकर है ये तैयारी Kanpur Health department alerted amid third wave of corona reserved 22 seats in medical college ANN Omicron: ओमिक्रोन को लेकर कानपुर प्रशासन सतर्क, अस्पतालों को लेकर है ये तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/20de65276e669c7562b87aa7db1d5898_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: ओमीक्रोन और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कानपुर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन बाहर से आने वालों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है और कोरोना की तीसरी लहर से डटकर मुकाबला करने के लिए अपनी तैयारियों को ना सिर्फ परख रहा है बल्कि उचित प्रबंध भी कर रहा है. हैलट अस्पताल के कोविड वार्ड में वेंटिलेटर सेट वाले 50 बेड बढ़ाए जाएंगे. हालांकि इसके लिए शासन ने डिमांड मांगी है.
अस्पताल प्रशासन की ओर से जो भी डिमांड भेजी जाएगी, उसे शासन द्वारा पूरा किया जाएगा. दूसरी कोरोना की लहर के दौरान यहां मेटरनिटी विंग और न्यूरो कोर्ट में वेंटिलेटर सेटअप बेड लगाए गए थे. मरीज बढ़ने के साथ अन्य वार्डों में भी वेंटिलेटर रखे गए थे. लगभग 150 वेंटिलेटर काम कर रहे थे. 50 नए वेंटिलेटर जिनकी शासन से डिमांड की गई है, उनके जाने के बाद 20 लीटर क्षमता वाले बेड की संख्या 200 से अधिक हो जाएगी. वहीं, शासन स्तर से कोविड की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर इंतजाम ऊपर रोज निर्देश दिए जा रहे हैं.
बच्चों के लिए अलग से बनाया गया आईसीयू
प्रशासन के अफसरों के मुताबिक वेंटिलेटर चलाने के लिए स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. बाल रोग विभाग में बच्चों के लिए अलग से आईसीयू बना लिया गया है. इन सभी बेड के अलावा 22 बेड इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए आरक्षित रखे जाएंगे उसमें भी अलग से वेंटिलेटर लगे होंगे. वहीं, बस अड्डे के साथ साथ रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर दिल्ली और मुंबई फ्लाइटों से उतर रहे यात्रियों की लगातार कोरोना की जांच कराई जा रही है और उनकी प्रॉपर मॉनिटरिंग भी हो रही है. स्टेशन पर लगे 3 कैंपों में लगभग 467 यात्रियों की जांच की गई है, जबकि एयरपोर्ट पर 127 यात्रियों की जांच हुई है.
ये भी पढ़ें :-
Uttarakhand: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को CM पुष्कर सिंह धामी ने दिया बड़ा तोहफा, जानें- क्या एलान किया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)