Omicron Variant: ओमिक्रोन और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बढ़ते खतरे के बीच स्वास्थ विभाग पल पल नजर रख रहा है. सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह आज नगर निगम स्थित आईसीसीसी पहुंचे और यहां की व्यवस्था का जायजा लिया. स्वास्थ्य विभाग की माने तो एक दिसंबर से अबतक कुल 589 लोग विदेश यात्रा से कानपुर लौटे हैं. जिनमें 136 लोग ऐसे देश से आए हैं, जो ओमिक्रोन से प्रभावित हैं.


सीएमओ की मानें तो पूरी तरह से स्वास्थ विभाग सतर्क है और जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है. आने वाले लोगों की चाहे सैंपलिंग हो चाहे मॉनिटरिंग हो लगातार सब चीजें की जा रही है. इससे लड़ने के लिए विशेष रूप से 19 टीमें बनाई गई है. कानपुर रेलवे स्टेशन बस अड्डे एयरपोर्ट सभी जगहों पर 24 घंटे सातों दिन शिफ्ट के मुताबिक काम किया जा रहा है. जो लोग बाहर से लौटकर आ रहे हैं उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. विदेश से आए हुए लोगों की लिस्ट प्राप्त हुई है. इनमें 2 तरीके के लोग हैं पहला वो जो प्रभावित देशों से आए हैं और दूसरे वो जो प्रभावित देशों से नहीं आए है.


विदेशों से आने वाले यात्री गाइडलाइन्स जारी


साउथ अफ्रीका, सिंगापुर, यूके, चीन, बांग्लादेश समेत 12 देशों से अगर कोई यात्री आता है तो उसे रेड जोन में रखा जाता है. दूसरे देशों से आने वाले लोगों को ग्रीन जोन में रखा गया है. रेड जोन वालों पर हाई रिस्क होता है इसलिए उनका प्रोटोकॉल अलग है. प्रभावित देशों से आने वाले लोगों का एयरपोर्ट पर सैंपल लिया जाता है और उनकी सैंपल जांच तक वह एयरपोर्ट में ही रोके जाते हैं. सैंपल नेगेटिव आने पर वो अपने घर भेजे जा रहे हैं. 7 दिन तक उनको स्वास्थ्य विभाग अपनी निगरानी में रखेगा. 8वें दिन सैंपल लेकर अगर नेगेटिव आता है तो यात्री अगले 7 दिन तक अलग आइसोलेट रहेंगे. 1 दिसंबर से अब तक आए हुए यात्रियों के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है 589 यात्री 1 दिसंबर के बाद से विभिन्न देशों से कानपुर लौटे हैं. इनमें 136 प्रभावित देशों से आए हैं और 453 ग्रीन कंट्री से आए हैं जिसके लिए RRT टीम लगी हुई है.


लगातार की जा रही मॉनिटरिंग 


आई ट्रिपल सी में पूरा डाटा कलेक्ट किया जा रहा है. घरों में टीमें भेजी जाती है और उनकी पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा रही है. 51 सैंपल कल लिए गए थे, जो पॉजिटिव निकलता है उसके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा जाएगा. जो 136 लोग प्रभावित देशों से आए हैं उनमें किसी तरह के कोई लक्षण भी नहीं पाए गए हैं. वह सभी स्वस्थ है कोई लक्षण उनको नहीं है. लगातार स्वास्थ्य विभाग को सूची प्राप्त हो रही है और रोज इसकी सघन मॉनिटरिंग कर रहे हैं.


स्वास्थ्य विभाग ने शहर के लोगों से की खास अपील


कानपुर नगर वासियों से स्वास्थ विभाग ने अपील की है कि COVID के प्रोटोकॉल का पालन करें. अभी कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है कम जरूर हुआ है. इसलिए प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें दूरी बनाए रखें मास्क लगाए रखें भीड़ भाड़ से बचें हाथ साफ करते रहे. वहीं विदेशी नागरिक से अपील विनती है कि अच्छे नागरिक होने के नाते वह अपने प्रोटोकॉल का ईमानदारी से पालन करें और अगर कोई दिक्कत होती है तो सूचना दें. साथ ही जिनको टीका नहीं लगा है वह जल्दी से जल्दी लगवा ले अगर तीसरी लहर आती है तो इंफेक्शन तो हो सकता है लेकिन लगवाने वाले को जान माल की हानि नहीं होगी. उसकी स्थिति गंभीर नहीं होगी.


ये भी पढ़ें :-


CDS General Bipin Rawat: हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल जनरल बिपिन रावत, जानिए कितना शानदार है गढ़वाल में जन्में रावत का मिलिट्री करियर


UP Election 2022: कांग्रेस ने महिलाओं के लिए जारी किया घोषणा पत्र, जानें इसकी 10 बड़ी बातें