UP News: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के कारण एक मरीज की मौत  हो गई. इसके बाद से यहां स्वास्थ्य विभाग (Health Department) एक्टिव हो गया है. कानपुर देहात के रसोलाबाद थाने क्षेत्र के असलत गंज इलाके में अवैध डॉक्टर की क्लीनिक चल रही थी. कुंती देवी नाम की महिला अपने नाती का इलाज कराने के लिए उसे क्लीनिक लेकर आई थी. बताया जा रहा है कि गलत इलाज के कारण बच्चे की मौत हो गई. 


झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज कराए जाने से बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा किया और शिकायत लेकर थाने पहुंच गए. इलाज से मौत की खबर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. फर्जी क्लीनिक और लैबों पर कार्रवाई हो रही है और लोग क्लीनिक छोड़कर भाग रहे हैं. वहीं परिजनों का आरोप है कि फर्जी डॉक्टर बीमारियों को ठीक करने का जिम्मा लेता है और गलत इलाज करता है जिसके चलते उनके बच्चे को मौत हो गई.


स्वास्थ्य विभाग ने छह क्लीनिक सील की


परिजनों ने अपनी शिकायत में कहा था कि डॉक्टर के पास कोई डिग्री भी नहीं है और वह क्षेत्र में डिग्री वाले डॉक्टर की गिनती में अपना नाम बताता था. आरोपी डॉक्टर से पूछताछ की गई तो इसकी पुष्टि हो गई. उसने बताया कि उसके पास डिग्री नहीं है. वह महज दो सालों से अपनी क्लीनिक खोलकर इलाज कर रहा था. इस बीच छापा मारने पहुंचे नोडल अधिकारी एसएल वर्मा  से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी टीम लगातार छापेमारी कर रही है और छह क्लीनिक को हमने सील किया है और आगे भी कार्रवाई करते रहेंगे. यह छापामारी पुलिस की मौजूदगी में की गई है.


ये भी पढ़ें -


Uttarakhand News: सीएम पुष्कर धामी ने जताई पलायन पर चिंता, चिंतिन शिविर में लिए गए अहम फैसले