(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Heart Attack: कानपुर में जानलेवा बनी सर्दी, 6 दिन में 114 की हार्ट और ब्रेन स्ट्रोक से मौत, 604 मरीजों का जल रहा इलाज
UP Weather: लखनऊ की केजीएम यूनिवर्सिटी के सदस्य ने कहा, इस ठंड के मौसम में हार्ट अटैक केवल बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं है. हमारे पास ऐसे मामले भी आए हैं, जब किशोरों को भी हार्ट अटैक आया है.
UP Cold Weather: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड (Cold Weather) पड़ रही है. ये ठंड अब जानलेवा होने लगी है. ठंड की वजह से यूपी के कानपुर (Kanpur) में पिछले छह दिनों में हार्ट (Heart) और ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) से 114 लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़े बहुत ही ज्यादा चिंताजनक और डराने वाले हैं. इन 114 मरीजों में 54 मरीजों की मौत अस्पताल (Hospital) में हुई जबकि 60 मरीजों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही ही दम तोड़ दिया. ये आंकड़े लक्ष्मीपत सिंघानिया इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड कार्डियक सर्जरी द्वारा जारी किए गए हैं.
लक्ष्मीपत सिंघानिया इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड कार्डियक सर्जरी, कानपुर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले एक सप्ताह में अस्पताल के आपातकालीन और बाह्य रोगी विभाग में 723 हृदय रोगी आए हैं. भीषण ठंड से पीड़ित 16 मरीजों की रविवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई, जबकि छह लोगों की हृदय रोग संस्थान में इलाज के दौरान मौत हो गई. संस्थान में 10 लोगों को मृत लाया गया.
हार्ट के मरीजों को ठंड से बचाएं
शहर के एसपीएस हार्ट इंस्टीट्यूट में पिछले 24 घंटे के अंदर 16 मरीजों की मौत हुई है. हृदय रोग संस्थान में कुल 604 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें 54 नए और 27 पुराने मरीज शामिल हैं. कार्डियोलॉजी के निदेशक विनय कृष्ण ने कहा कि इस मौसम में मरीजों को ठंड से बचाना चाहिए.
लखनऊ में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एक फैकल्टी मेंबर ने कहा, इस ठंड के मौसम में हार्ट अटैक केवल बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं है. हमारे पास ऐसे मामले भी आए हैं, जब किशोरों को भी हार्ट अटैक आया है.. सर्दी का मौसम अक्सर हार्ट के मरीजों के लिए खतरनाक होता है. ऐसे में जरुरी है सर्दियों में खुद का बचाव करें और जरुरत होने पर ही बाहर निकलें.
ये भी पढ़ें- Joshimath Sinking: जोशीमठ के 610 घरों में दरार, 68 परिवारों का रेस्क्यू, 600 प्रभावितों के लिए तत्काल तैयारी शुरू