Kanpur Weather News: दो चार दिनों से मौसम ने करवट ले ली है. दिन में चिलचिलाती धूप ने सर्दी का एहसास और मौसम को मानो बदल सा दिया है. जिस मौसम में कड़ाके की ठंड हुआ करती थी, उस जनवरी में धूप ने गर्मियों के मौसम की याद ताजा कर दी है. अब लोगों को लग रहा है कि सर्दी खत्म हो रही है, इसलिए गर्म कपड़े पैक कर दिए हैं. देर रात सर्द हवाओं का एहसास हो रहा है ऐसे में सर्दी के गायब होने की संभावना लगाने वालों के लिए कानपुर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है कि जनवरी के अंत तक एक बार फिर से मौसम करवट लेगा और फिर से डंडी हवाएं, बरसात और कड़ाके की ठंडक पड़ने वाली है.
इन दिनों पिछले दो चार दिनों से शहर में तेज ओर चिलचिलाती धूप ने सबको हैरान कर रखा है क्योंकि अभी जनवरी को खत्म होने में कुछ दिन बाकी है, लेकिन सर्दी मानों गायब है. लोग धूप में निकलकर सर्दी को भूलने लगे हैं और मई-जून को याद कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो अपने गर्म कपड़ों को समेटना भी शुरू कर दिया है. क्योंकि ऐसी धूप और गर्म मौसम में सर्दी महज शाम की ही रह गई है.
15 फरवरी से मौसम में बढ़ेगी ठंड
लेकिन लोगों के भ्रम को दूर करने के लिए कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सुनील पांडे ने बताया कि हर बार जिस तरह से 15 फरवरी तक ठंडक का एहसास होता रहा है वैसे ही फरवरी तक कड़के की ठंडक पड़ेगी और इस जनवरी के महीने के खत्म होते-होते एक बार मौसम फिर से बदलेगा. 30 से 31 जनवरी तक सर्द हवाएं, बारिश और गलन पड़ने की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने जानकारी ओर भविष्यवाणी कर दी है.
वर्तमान में अधिकतम तापमान दिन में 24 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस है. वही हवाएं 3.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं, लेकिन कानपुर और भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर पश्चिमी हवाओं का जोर रहेगा, जोकि 15 से 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. जिसके चलते धूप चमकदार निकलेगी. जिसके चलते जून महीने से गर्मी ज्यादा महसूस होगी लेकिन छांव में आने पर ठंडक का एहसास होगा, लेकिन 30 तारीख से इस महीने के अंत में बरसात और ठंडी हवाओं की संभावना है, जोकि 15 फरवरी तक मौसम को सर्द रखेगी.
यह भी पढ़ें- नोएडा अवैध मुआवजा केस में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की समिति को नकारा, अब SIT करेगी जांच