Kanpur News: आधा जून महीना बीत जाने के बाद भी भीषण गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इंसान से लेकर जानवर तक बेहाल है तो वहीं अब जनता पर गर्मी दूसरे तरीके से भी मार कर रही है. आसमान से बरसा रही आग और गर्मी तेज हवाएं खेतों में लगी सब्जियों को खराब कर रहे है. सब्जियां सूख रही है और दुकानों पर बिकने के दौरान खराब भी हो रही है. सब्जियां में अधिक पानी डालने से उनमें सड़न पैदा हो रही है. जिससे किसानों से लेकर फुटकर दुकानदारों को नुकसान हो रहा है. जिसकी वजह से बाजार में सब्जियां महंगी हो गई है.


अमूमन गर्मियों में खाने वाली सब्जियां महंगी नहीं होती है. क्योंकि इनकी सीजन की पैदावार लोगों को आसानी से मिल जाती है. जैसे तरोई, लौकी, खीरा ,ककड़ी, कद्दू, आलू यहां तक की टमाटर भी गर्मियों में आसान मूल्यों में नहीं मिल रही हैं. लेकिन इस बार गर्मी के असर के चलते जनता गर्मी से बेहाल चल रही थी. वहीं खान पीन पर भी इसका असर पड़ रहा हैं. भीषण गर्मी और तेज धूप ने खेतों से लेकर दुकानों पर मौजूद सब्जियों को खराब कर रहे है. जिससे इनके दाम बढ़ते ही जा रहे है.


क्या बोले मौसम वैज्ञानिक 
बढ़ती गर्मी को लेकर कानपुर कृषि वैज्ञानिक एसएन पांडे का कहना है कि जिस तरह से मौसम में गर्मी बढ़ रही है. उससे लोग परेशान है बुजुर्ग अटैक का शिकार हो रहे हैं और सड़कों पर चलने वालों की मौतों की संख्या आए दिन बढ़ती सुनाई दे रही है. वहीं इस तरह से अगर गर्मी बढ़ती रही तो इस बार कई फसलों और सब्जियों की पैदावार को बड़ा नुकसान होगा. जिससे सब्जियां गर्मी के चलते खराबा हो रहे है और इनके दाम बाजारों में बढ़ रहे हैं. धूप से बचाने के लिए किसान सब्जियों और फलों को धूप से बचाने के प्रयास कर रहे हैं और खेतों में दो दो घंटों में पानी लगा रहे है जिससे जिन में नमी बनी रहे अभी लगभग 5 दिनों के बाद यूपी में हल्की बारिश से राहत मिल सकती है.


ये भी पढ़ें: Varanasi News: गंगा आरती के बाद पीएम मोदी का काफिला अचानक पहुंचा स्टेडियम, निर्माणाधीन कार्य का किया निरीक्षण


+