Kanpur News: दूसरी शादी की भनक लगने पर प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी के घर पहुंचकर खाया जहर
UP News: कानपुर में प्रेमिका को प्रेमी के दूसरी शादी की भनक लग गयी. प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंचकर घंटों हंगामा किया. हंगामा देख इलाके के लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस की भी एंट्री हो गयी.
![Kanpur News: दूसरी शादी की भनक लगने पर प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी के घर पहुंचकर खाया जहर Kanpur high voltage drama at lover house girl consumed poison ANN Kanpur News: दूसरी शादी की भनक लगने पर प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी के घर पहुंचकर खाया जहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/53c5ec07d214802a1cfb851b81be53561710429176182487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: कानपुर के सिकंदरा कस्बे में प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा चला. प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया. प्रेमी के घर वालों ने पुलिस को आनन फानन में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका को सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्रेमिका को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में युवती इलाजरत है. 27 वर्षीय युवती कानपुर की रहने वाली है. युवती ने बताया कि श्याम जी शुक्ला से संबंध 6 साल पुराना है. दोनों ने मंदिर में अग्नि के सात फेरे भी लिए थे. शादी के बाद श्याम जी शुक्ला ने दूरियां बनानी शुरू कर दी. युवती का कहना है कि काफी प्रयास के बाद भी युवक बातचीत करने को तैयार नहीं है. उसने युवक के परिजनों पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया.
प्रेमी के घर प्रेमिका ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
युवती ने बताया कि मंदिर में शादी की जानकारी श्याम जी के घर वालों को भी पता थी. श्याम जी की भाभी से फोन पर बात होती थी. श्याम जी का कहना था कि हालात ठीक होने के बाद घर बुला लेगा. धीरे-धीरे उसने बातचीत भी बंद कर दी. युवती का कहना है श्याम जी शुक्ला की दूसरी शादी की भनक लगने पर दौड़ी-दौड़ी घर पहुंची. घर पर किसी ने दरवाजे नहीं खोले. उसे लगा कि घर में लोग मौजूद हैं. लिहाजा उसने हंगामा शुरू कर दिया. हाई वोल्टेज ड्रामा देख इलाके के लोग इकट्ठा हो गए. देखते-देखते युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया. सूचना मिलने पर पुलिस दल बल के साथ पहुंची.
जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश
युवती को सिकंदरा सीएचसी ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. युवती का कहना है कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रही है. पुलिस प्रशासन से इंसाफ नहीं मिला. युवती का कहना है कि श्याम जी शुक्ला ने शादी की है. लिहाजा पत्नी बनाकर रखने की मांग युवती ने की है. युवती ने चेतावनी दी है कि इंसाफ नहीं मिलने पर खुदकुशी कर लेगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने बताया कि मामले में परिवाद दाखिल है. युवती का इलाज किया जा रहा है. परिजनों की तहरीर मिलने के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)