(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur Road Accident: हाईवे पर खड़े DCM से टकराई कार के उड़े परखच्चे, तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
UP News: कानपुर के महाराजपुर में हाईवे के पास सड़क हादसा होने से तीन लोगों की मौके से मौत हो गई. वहीं कार चालक और 5 साल की बच्ची की हालत गंभीर है. यह हादसा हाईवे पर खड़े डीसीएम के कारण हुआ.
Kanpur Road Accident News: हाईवे पर होने वाले हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन किसी न किसी नेशनल हाईवे पर लापरवाही के चलते हादसे होते हैं और हादसों में कई लोगों की जान भी चली जाती है.. ऐसे में कानपुर के महाराजपुर हाईवे के पास भी एक सड़क हादसा हुआ. जिसमे हाईवे पर ठहरे हुए डीसीएम में पीछे से आती कार भिड़ गई और कार में बैठे तीन लोगों की इस हादसे में मौत हो गई.
सुबह लगभग सात बजे का समय था और कानपुर के महाराजपुर हाईवे पर एक डीसीएम खड़ा हुआ था.वहीं पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया और खड़े डीसीएम में जा भिड़ी तेज रफ्तार और हाईवे पर खड़े डीसीएम से एक बड़ा हादसा हो गया. कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के भिड़ते ही कार के परखच्चे उड़ गए. उसमे बैठी दो महिलाएं के साथ एक पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई.
3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत
कार के ड्राइवर और एक 5 साल की बच्ची को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए भेजा गया है. जहां उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है. सड़क पर खड़े डीसीएम ने 3 जिंदगियों को खत्म कर दिया. दरअसल हाईवे पर अक्सर गाड़ियां खराब हो का आई है या फिर लापरवाह ड्राइवर पार्किंग लेन में गाड़ियों को खड़ी न कर के उसे बीच हाईवे पर ही पार्क कर देते है. जिससे आगे और पीछे से आनी वाले तेज रफ्तार गाड़ियों में बैठे ड्राइवर इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं कि गाड़ी चल रही है या रुकी हुई है.
नेशनल हाईवे और सड़क पर गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों को हटाने और इनपर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी यातायात पुलिस, नेशनल हाइवे अथॉरिटी की बनती है. हाईवे पर कुछ कुछ दूरियों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते है. और एनएचएआई को ये सब कंट्रोल रूम से दिखाई देता है. लेकिन उनकी तरफ से भी कोई कार्यवाही नहीं होती और न ही यातायात पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम उठाते हैं.वहीं इस हादसे पर पहुंची पुलिस के आलाधिकारी लखन यादव अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि वहीं हाईवे पर खड़े डीसीएम के चालक और उसके मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी में कब से बदलेगा मौसम? जानिए कब होगी बारिश, जानें अपडेट