Kanpur News: कानपुर महानगर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र की एक महिला अपने बच्चों के साथ अफगानिस्तान में फंसी हुई है. इसे लेकर बाबूपुरवा इलाके के बगाही में रहने वाली उसकी मां बहुत परेशान है. मां का आरोप है कि अफ़ग़ानिस्तान का नागरिक उसे प्रेम जाल में फंसा कर वहां ले गया और उसकी बेटी हिना खान को वहां पर बेच दिया. पीड़ित मां ने बाबू पुरवा थाने की पुलिस को अफगान नागरिक के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने विदेश मंत्रालय को ईमेल के द्वारा सूचित कर दिया है.


पीड़ित परिजनों की मानें तो बाबूपुरवा बगाही के चिड़ीमार मोहल्ले में समीरुन निशा रहती है. समीरुन निशा के पति इखलाक अहमद का देहांत हो चुका है. समीरून के मुताबिक उनकी बेटी हिना खान मुंबई के एक बार में काम करती थी. वहीं पर उसकी अफगानिस्तान के नागरिक मोहम्मद गनी से मुलाकात हुई और प्रेम प्रसंग के बाद शादी हो गई.


शादी के बाद मोहम्मद गनी हिना को लेकर अफगानिस्तान चला गया. काबुल से करीब 80 किलोमीटर दूर अपने पति के साथ रहने लगी जिसके बाद पति मोहम्मद गनी मुंबई वापस लौट आया. लेकिन हिना वहीं रहने लगी. हिना की मां का सीधा आरोप है कि मोहम्मद गनी ने हिना को वहां पर बेच दिया. 


समीरुन निशा की माने तो हिना के 3 बच्चे भी हैं. 28 अगस्त की रात को हिना ने अपनी मां को फोन कर बताया कि अभी काबुल से 80 किलोमीटर दूर जुरमुट इलाके में फंसे हुए हैं. उसने अपनी मां से अफगानिस्तान से उसे और उसके बच्चों को निकालने की गुहार भी लगाई है. जिसके बाद समीरन निशा पुलिस के पास पहुंची और अपनी बेटी को अफगानिस्तान पर हिंदुस्तान लाने की प्रार्थना की. पुलिस ने विदेश मंत्रालय को ईमेल के द्वारा सूचित कर दिया है. साथ ही पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है की कहीं ये मानव तस्करी से जुड़ा मामला तो नहीं हैं. 


हिना की मां की माने तो काबुल और जुरमुट में हालात बेहद खराब हैं. वहां खाने और पीने को भी कुछ नहीं मिल रहा. हर वक्त बस यह लगता है कि मौत कब उन्हें अपने आगोश में ले लेगी. हिना गुहार लगा रही है कि किसी भी तरह उसकी और उसके बच्चों की जान बचा ली जाए. हिना की माने तो मोहम्मद गनी मुंबई में किसी दूसरी महिला के साथ रह रहा है और उसकी बेटी को वापस लाने के लिए पैसों की मांग भी रख रहा है.


NOIDA Rain: नोएडा में भारी बारिश से सड़कें हुई जलमग्न, सड़कों पर चलने में लोगों को झेलनी पड़ रही है परेशानी