कानपुर में भारत-बांग्लादेश मैच संकट के बादल, विरोध में उतरे हिंदू संगठन, दे डाली बड़ी चेतावनी
Kanpur News: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध किया है.
India-Bangladesh Match: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच होना है, जिसे लेकर यूपीसीए, बीसीसीआई और प्रशासन तेजी के काम कर रहा है लेकिन अब इस मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिन्दुओं पर हुए अत्याचार के विरोध हिन्दू संगठनों ने इस मुक़ाबले का विरोध किया है और बांग्लादेश के खिलाड़ियों को कानपुर में कदम नहीं रखने की चेतावनी दी है.
कानपुर में भारत बांग्लादेश के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक मैच की तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं लेकिन, इन्ही सब के बीच अब हिंदू संगठन कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले इस मैच के विरोध में सड़क पर उतर गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाड़ियों को चेतावनी दी है.
विरोध में उतरे हिन्दू संगठन
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद खराब हुए हालात और हिंदुओं के साथ हुई हिंसा को लेकर आक्रोश देखने को मिल रही है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाड़ी भारत की धरती पर क्रिकेट मैच खेलेंगे जिसका हिंदू संगठनों में कड़ा विरोध देखने को मिल रहा है. उन्होंने बीसीसीआई और क्रिकेट बोर्ड से जुड़े सभी अधिकारियों को चेतावनी दी और कहा कि हमारे भाई-बहनों के साथ बांग्लादेश में दुराचार, हिंसा जैसे घटना हुई. जिसे हम नही भूल सकते और शायद भारत में रहने वाला कोई भी हिंदू इस हिंसा को भुलाकर ये मैच देखने नही जाएगा.
उन्होंने कहा कि अगर इस मैच को रद्द नहीं किया गया तो सड़कों पर इस मैच और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. हिन्दू संगठन से जुड़े रचित पाठक और पवन गुप्ता ने ज़िम्मेदारी लेते हुए बड़े विरोध की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू क्रिकेटर, कलाकारों के साथ हिंसा की गई क्योंकि वो हिंदू थे. अगर उनका दोष सिर्फ ये था कि वो हिंदू थे तो हम भी बता रहे हैं कि यहां होने वाले मैच में एक टीम बांग्लादेश की है और उनका दोष भी यही है कि वो बांग्लादेशी है.
हिन्दू संगठनों ने कहा कि हम उन्हें कानपुर की जमीन पर कदम नही रखने देंगे. इसके बाद अब बांग्लादेश के साथ कानपुर में होने वाला क्रिकेट मुक़ाबला खटाई में जाता दिख रहा है. देखना होगा कि ये विरोध कितना मजबूर होकर निकलता है. बीसीसीआई इसे लेकर क्या कदम उठाती है.
IAS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 IAS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के DM बदले