Kanpur News: यूपी के कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीब पूर्व पार्षद मन्नू रहमाने के भाई भोलू उर्फ सैफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड के बाद पूरे शहर में सनसनी मच गई है. भोलू उर्फ सैफ कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. परिजनों का कहना है कि उसके पास किसी का फोन आया था जिसपर बात करते हुए वो बाहर चला गया और फिर उसे गोली मार दी गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 


ये घटना मूल गंज थाना क्षेत्र की है. खबर के मुताबिक भोलू सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी पूर्व पार्षद मन्नू रहमान का भाई था. उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री रही है. भोलू ठेले पर कपड़े बेचने का काम करता था और कुछ दिन पहले ही एक मामले में सजा काटकर जेल से लौटा था. पुलिस इस गोलीकांड के पीछे आपसी लेन-देन को बड़ी वजह बता रहा है. 


कुछ समय पहले ही जेल से आया था भोलू


परिजनों के मुताबिक शुक्रवार रात को भोलू के पास किसी का फोन आया था, फोन पर वो किसी से बहस भी कर रहा था, जिसके बाद उसे बाहर बुला लिया गया. रात करीब दस बजे भोलू मूल गंज के चौबे गोला चौक पहुंचा. जहां उसकी फिर आरोपी शख्स से बहस होने लगी. इस बीच आरोपी एक-दो हवाई फायर किए और फिर उसके पेट में गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. 


इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 


पुलिस के मुताबिक इस गोलीकांड में सलमान काणा और उसके कुछ साथियों के नाम सामने आए हैं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. झगड़ा क्यों हुआ ये बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है. 


ये भी पढ़ें- New Parliament Building: नई संसद भवन के उद्घाटन पर बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया, पहलवानों और विपक्षी दलों को दी ये सलाह