Kanpur Firing: यूपी के कानपुर (Kanpur) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां शादी के कार्ड पर अपना नाम न देखकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश बुरी तरह भड़क गया और उसने शादी वाले घर में जाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में तीन लोग गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र के घाऊखेड़ा में रहने वाले शंभूनाथ पासवान के बेटे रिषभ की बीते रविवार को शादी थी. जिसके लिए शादी के कार्ड छपवाएं गए थे. शंभूनाथ ने इन कार्ड पर अपने पारिवारिक रिश्तेदार अमर पासवान का नाम नहीं लिखवाया था. जिससे वो नाराज चल रहा था. 12 फरवरी को शादी के बाद सोमवार को परिवार के साथ शंभूनाथ बहू को विदा कर घर ले आए. घर में शादी की दूसरी रस्मे और रीति-रिवाज के कार्यक्रम चल रहे थे. तभी अमर पासवान वहां पर तमंचा लेकर पहुंच गया.
हिस्ट्रीशीटर ने घर में आकर की फायरिंग
आरोपी अमर पासवान ने शादी के कार्ड में अपना नाम नहीं होने की बात नाराजगी जाहिर की और उनके साथ गाली गलौज करने लगा. शंभूनाथ के परिवार ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने वहां पर कई राउंड फायर कर दिए. इस दौरान घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लोग यहां से वहां भागने लगे. इस आपाधापी में वहां मौजूद तीन युवकों को गोली के छर्रे लग गए जिससे वो घायल हो गए और उनका खून बहने लगा. घटना के बाद घर में दहशत को माहौल हो गया. इसके बाद आरोपी मौके से गाली देते हुए भाग गया.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. तीनों की हालत खतरे से बाहर है. इस मामले में एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने आरोपी अमर को भी तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- Watch: सपा विधायकों के घर पुलिस का पहरा, कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया नजरबंद, चढ़ा सियासी पारा