Kanpur Accident News: सड़क पर चलना या गाड़ी चला अब कितना महफूज है. इसका अंदाजा रफ ड्राइव करने वालों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. कानपुर में बर्बरता का एक ऐसा वीडियो सामने आया. जिसमें मानवता को शर्मसार कर दिया और बता दिया की आज दुनिया में इंसान की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है और वो भी तब जब इंसान इंसान की जान लेने पर आमादा हो. कानपुर की वीआईपी रोड पर बीच सड़क पर एक कार सवार ने अधिवक्ता को राउंड कर मार डाला, और मौके से फरार हो गया. कार चालक के द्वारा वकील को रौंदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के वीआईपी रोड पार्वती बंगला रोड का है. कोहना थाना क्षेत्र में इस घटना को अंजाम दिया गया. कानपुर के नवाब गंज क्षेत्र के रहने वाला वकील रवींद्र तिवारी उर्फ भोला तिवारी रैना मार्केट रोड से अपने  घर  की ओर आ रहे थे. तभी एक उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार से भोला तिवारी की कार का एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद भोला अपनी कार से बाहर निकले और टक्कर मारन वाली कार को रोकने लगे कार जब नहीं रुकी तो भोले कार की बोनट के सामने आ खड़े हो गए. वहीं सनकी कार चालक ने अपनी कार की स्पीड बढ़ा दी और वकील को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया.


वकील को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
वकील को क्षेत्रीय लोग जैसे ही कानपुर के हैलट हॉस्पिटल लेकर गए वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वकील की मौत की खबर पर अधिवक्ता की पैनी मंजू तिवारी ने बताया की उन्हे उनके पति भोला तिवारी के एक्सीडेंट में घायल होने की सूचना दी गई थी. लेकिन जब वो अस्पताल पहुंची तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी. पत्नी की मांग है कि पति को बेरहमी से रौंदने वाले को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. 


क्या बोले एसीपी महेश कुमार
इस पूरे मामले में पुलिस हरकत में आई क्योंकि मामला अधिवक्ता से जुड़ा हुआ था. एसीपी महेश कुमार ने बताया की मृतक भोला तिवारी पहले वकील थे. लेकिन अब उनकी सरकार नौकरी  सूचना विभाग एम लगने के चलते को अब वकालत नहीं करते हैं. उनके हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा मृत पाया. भोला को अपनी गाड़ी से रौंद कर मारने वाले की गाड़ी और उस शख्स कि तलाश की जा रहे है. पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.


ये भी पढ़ें: UP Mein Barish: यूपी में 24 घंटे के अंदर मानसून की दस्तक, इन जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी, जानें- अपने जिले का हाल