Kanpur News: कानपुर के इस अस्पताल में फोर्थ क्लास कर्मचारी कर रहे हैं इलाज, नदारद हैं डॉक्टर
कानपुर (Kanpur) देहात के एक मात्र जिला होमियोपैथिक (Homeopathy) चिकित्सालय सुबह 8 बजे के बजाए 9:30 बजे खुलता है. वहीं अस्पताल से डॉक्टर्स नदारद रहते हैं और फोर्थ क्लास कर्मचारी दवाई देते हैं.
UP News: कानपुर (Kanpur) देहात का जिला होमियोपैथिक (Homeopathy) चिकित्सालय राम भरोसे चल रहा है. अस्पताल सुबह 8 बजे के बजाए 9:30 बजे खुलता है. अस्पताल से डॉक्टर्स नदारद रहते हैं और फोर्थ क्लास कर्मचारी दवाई देते हैं. अस्पताल में फार्मासिस्ट की तैनाती ही नहीं हुई. सबसे खास बात ये की पूरे जिला में सरकारी होमियोपैथिक चिकित्सालय मात्र एक ही है.
नहीं दिखा एक भी डॉक्टर
कानपुर देहात के अकबरपुर कस्बे में बना सरकारी जिला होमियोपैथिक चिकित्सालय में सुबह तकरीबन 9:35 मिनट पर एबीपी न्यूज की टीम अस्पताल पहुंची. तब पता चला अस्पताल अभी-अभी खुला है. झाड़ू लग रही थी और अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं आया था. मरीज डॉक्टर का इंतेजार कर रहे थे और अस्पताल में फोर्थ क्लास कर्मचारी आराम फरमा रहे थे. जबकि अस्पताल खुलने का समय सुबह 8 बजे है.
सवालों पर मिला ये जवाब
हमने अस्पताल में मौजूद कर्मचारी से पूछा कि डॉक्टर कहा है तो जवाब मिला अभी-अभी अस्पताल से बाहर गए हैं. कर्मचारी ने बताया कि यहां डॉक्टर राजश्री तैनात हैं. हमने दूसरा सवाल किया कि क्या अटेंडेंस रजिस्टर्ड में डॉक्टर साहब के साइन दिखाएंगे तो सिटपिटा कर बोले कि आज डॉक्टर साहब छुट्टी पर हैं. हमने वहीं नजदीक में देखा कि अस्पताल के औषधि केन्द्र से एक मरीज दवाई ले रहा था. हमने उस मरीज से पूछा कि डॉक्टर साहब के बिना दवाई कैसे ले रहे हो. तो उसका जवाब था आज डॉक्टर नहीं हैं. दवाई ले ली है कल आकर दुबारा डॉक्टर साहब को दिखाएंगे.
कौन दे रहा है दवा
इसके बाद हमें दवाई देने वाले ने जो बताया उसे सुनकर आप सकते में पड़ जाएंगे. दरअसल, अस्पताल में किसी फार्मासिस्ट की तैनाती ही नहीं हुई. जहन में सवाल आया कि फिर दवाई देने वाला शख्स कौन था, तो पता चला फोर्थ क्लास कर्मचारी था. नियम कहते की दवाई लिखता तो डॉक्टर है लेकिन दवाई देता फार्मासिस्ट है. यहां तो ना ही डॉक्टर है और ना ही फार्मासिस्ट फिर भी इलाज हो रहा है.
इस बाबत हमने कानपुर मंडलायुक्त से बात की तो उनका जवाब वही पुराना था कि मामला संज्ञान में आया है. बड़ा सवाल ये है कि सूबे के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक खुद अस्पताल अस्पताल जाकर निरीक्षण कर रहे है. बावजूद इसके कानपुर देहात स्वास्थ्य विभाग के हालात जस के तस है. उम्मीद है कि जल्द ही डिप्टी सीएम बृजेश पाठक कानपुर देहात भी दौरे पर आए और स्वास्थ विभाग की खामियां को दूर करें.
ये भी पढ़ें-