Kanpur News: यूपी के कानपुर में हैलट अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स अपने हाथ-पैर से लाचार बुजुर्ग को गोद में ही लेकर अस्पातल के चक्कर लगाता दिख रहा है. बुजुर्ग को न किसी वार्ड ब्वॉय ने हाथ लगाया और न ही उसे स्ट्रेचर ही मिल पाया. बेटा अपने 70 साल के पिता को गोद में लेकर मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए इधर-उधर भटकता दिखाई दिया. इस वीडियो के आने के बाद यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है. सपा ने भी इसे लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. 


बड़ी बात ये हैं कि ये सब उस वक्त हुआ जब जीएसवीएम कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा खुद वहीं मौजूद थे. इसके बावजूद किसी ने अपनी जिम्मेदारी को वहीं समझा. पिता को गोद में ले जाते युवक को प्रमुख सचिव भी देखते रहे बाद में प्राचार्य पीछे से गए और मरीज को स्ट्रेचर पर लिटवाकर कर्मचारियों को निर्देश दिए. 



जानें- क्या है पूरा मामला
खबर के मुताबिक शुक्लागंज के रहने वाले अरविंद ने बताया कि उनके 70 वर्षीय पिता श्याम सुंदर को दिक्कत होने के बाद उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया था, लेकिन उन्हें आराम नहीं मिला. दो हफ्तों से उन्होंने खाना पीना भी छोड़ दिया और चलना फिरना भी. जिसके बाद परिजन उन्हें हैलट अस्पताल में दिखाने आए थे. डॉक्टर ने उन्हें देखने के बाद एचआईवी जांच कराने को बोला जो मेडिकल कॉलेज परिसर में होती है, लेकिन जब उन्हें स्ट्रेचर नहीं मिला तो वो पिता को गोद में लेकर ही चल दिए. 
 
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा और प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि जनता इन्हीं सबसे सात साल में त्रस्त हो चुकी है और अब भाजपा को हराकार पैवेलियन भेज देगी. 


इस मामले पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य संजय काला ने कहा, जब दोपहर में प्रमुख सचिव के साथ हम लोग राउंड पर थे उस वक्त एक व्यक्ति गोद में अपने पिता को लेकर आया था. ये ब्लॉक हॉस्पिटल के दूसरी तरफ सड़क पार है. यहां व्हील चेयर या स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं होती. इसे ऐसे दिखाया जा रहा है जैसे ये हमारे हॉस्पिटल का हिस्सा है. ये सरासर गलत है. 


UP Politics: अखिलेश यादव बोले- BJP का रथ फंसा नहीं, धंस गया है, जनता 140 सीट के लिए भी तरसा देगी