Kanpur News: कानपुर में 27 सितंबर से टेस्ट मैच खेला जाएगा. ये मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 5 दिन चलेगा कानपुर में बने अंतरराष्ट्रीय ग्राउंड ग्रीन पार्क में ये मैच आयोजित किया जाएगा. अब तैयारियां चरम पर हैं वहीं मैच से पहले पहुंचने बलाई फोन देशों की टीम और उनके खिलाड़ियों के लिए होटल चिन्हित करने के बाद उन्हें बुक कर दिया गया है. शहर के 5 प्रमुख होटल के 250 रूम बुक किए गए हैं और अगल-अलग श्रेणी में यहां खिलाड़ियों से लेकर क्रिकेट संघ के अधिकारियों के रुकने की व्यवस्था की गई है. 


कानपुर का सबसे पहला और बड़ा होटल लैंडमार्क हमेशा हर बार की तरह खिलाड़ियों के लिए बुक किया गया है. दोनों टीमों के खिलाड़ी यहां ही रुकेंगे. कानपुर में अब तीन साल बाद मैच होने जा रहा है जो इस मैदान के सूखे को खत्म करेगा. वहीं अब यूपीसीए ने भी तैयारियां तेज कर दी है. इसके अलावा क्रिकेट संगठन के अधिकारियों ने कानपुर में पहुंचकर खिलाड़ियों से लेकर अधिकारियों तक के रुकने की व्यवस्था दिखाई और अभी बुक किए गए, होटल का मुआयना भी किया. कैटेगरी के अनुसार सबके ठहरने की जगह सुनिश्चित की गई है. 


होटल लैंडमार्क में ठहरेंगे खिलाड़ी
दोनों टीमों के खिलाड़ी कानपुर के होटल लैंडमार्क में ठहराया जाएगा और वो स्टेडियम से चंद कदमों की दूरी पर भी है. खिलाड़ियों के  प्रैक्टिस के लिए नेट का भी इंतजाम किया गया है. इसके अलावा होटल, रिजेंटा, विजयविला, प्रिस्टीन भी बुक किए गए हैं. जिसमे अंपायर ,बीसीसीआई के अधिकारियों और सपोर्टिंग स्टाफ के रुकने की व्यवस्था रहेगी. इसके लियेटवन होटल सुरक्षित कर लिए हैं. वहीं पहले अधिकारियों और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए शहर के बाहर स्थित होटल बुक किए जाते थे जो दोनो के लिए सही नहीं होता था. 


खिलाड़ियों के लिए होटल में है खास इंतजाम
कानपुर के होटल लैंडमार्क में खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था की गई है. यहां से ग्रीन पार्क स्टेडियम की दूरी महज चंद कदमों की है. होटल में टेरिस गार्डन बना हुआ है. जहां खिलाड़ी उसे अपने हिसाब से प्रयोग कर सकते हैं. खाने की बात करें तो खिलाड़ियों के लिए यहां विशेष सेफ का भी इंतजाम किया गया है. देश के अलग अलग हिस्सों में बनने वाली प्रमुख डिश के कारीगर है जो खिलाड़ियों की हार मांग और पसंद को पूरा कर सकेंगे. 


ये भी पढ़ें: यूपी में Facebook, X, Instagram और YouTube यूजर्स के लिए बड़ी खबर, किया ये काम तो होगी उम्रकैद!