Kanpur Blast: कानपुर के सीसामऊ में जोरदार धमाका होने से मचा हड़कंप, हादसे में एक की मौत, एक घायल
Blast in Sisamau: कानपुर के सीसामऊ में उस समय हड़कंप मच गया जब जोर का धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर लोगों के कान खड़े हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ब्लास्ट के कारण का पता लगा रही है.
Kanpur Blast News: कानपुर में दीपावली पर एक घर की खुशी मातम में बदल गई. घर के बाहर अचानक धमाका हो गया. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और साथ में मौजूद पत्नी गंभीर घायल हो गई. बताया जा रहा है कि युवक घर में खत्म हुए गैस सिलेंडर को लेने एजेंसी गया था. सिलेंडर लेकर घर के बाहर पहुंचने पर अचानक ब्लास्ट हो गया.
ब्लास्ट की वजह से कई मकान और गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गए. सूचना पाकर पुलिस, फॉरेंसिक और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान सुरेन्द्र के रूप में हुई है. सुरेन्द्र सीसामऊ क्षेत्र में पत्नी रमिता के साथ रहता था. दंपति गैस सिलेंडर लेने एजेंसी गए थे. घर के बाहर पहुंचने पर अचानक से सिलेंडर फट गया. धमाके की आवाज से इलाके में कोहराम मच गया. आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. मौके पर खड़ी गाड़ियों के भी परखच्चे उड़ गए.
लोगों के समझने से पहले इलाके में धुआं फैल गया. हादसे में सुरेन्द्र ने मौके पर दम तोड़ दिया. पत्नी रमिता बुरी तरह से घायल हो गयी. आस पास के घरों में भी धमाके की धमक सुनायी दी. धमाका इतना जोरदार था कि सुरेन्द्र का शव 10 मीटर दूर गिरा. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने ब्लास्ट की तहकीकात शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में ब्लास्ट का कारण सिलेंडर बताया जा रहा है. हालांकि मौके सिलेंडर का एक भी टुकड़ा दिखाई नहीं दिया. सूत्रों ने आशंका जताई है कि मृतक सुरेंद्र के पास पटाखे थे.
सिलेंडर से ब्लास्ट या पटाखे से?
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में पुष्टि हुई है कि धमाका गैस सिलेंडर से हुआ है. दिवाली के पटाखे की बात को पुलिस अधिकारियों ने सिरे से नकार दिया. उनका कहना है कि कुछ दिन पहले ही मृतक के घर में एक मौत हुई थी. इसलिए घर में दिवाली नहीं मनाई जा रही थी.
दिवाली पर धमाके ने परिवार की खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया. पत्नी गंभीर रूप से घायल है. डॉक्टरों के मुताबिक पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. धमाके से घरों के दरवाजे उखड़ गये. गाड़ियों के शीशे उड़कर दूर जमीन पर गिरे. घर की दीवारों में भी दरारें आ गई. पुलिस और प्रशासन की टीम हादसे की जांच में जुटी है. अब देखना है कि घटना का खुलासा गैस सिलेंडर के धमाके से होता है या फिर किसी विस्फोटक से.
ये भी पढ़ें-
'हमारे वार्ड पर प्यार बनाए रखें', अयोध्या के मुस्लिम पार्षद ने आखिर क्यों की CM योगी की तारीफ?