Kanpur News: कानपुर में अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक दूसरे दिन एक घर में हुए विस्फोट से हड़कंप मच गया था जिसको बजरंग दल ने साजिश के तहत बम फटना बता बताया है. पुलिस कमिश्नरेट के ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी को बजरंग दल के कृष्णा तिवारी ने एक ज्ञापन सौंपते हुए घटना स्थल की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करी है.


दरअसल कानपुर में मंगलवार को कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कंघी मोहाल के नसीम नाम के व्यक्ति की घर की छत में विस्फोट हो गया था घटना से  मलबे से  4 लोग दब गए, जिसमें एक महिला समेत एक नाबालिग बच्ची भी शामिल थी वहीं जानकारी मिलते ही एसीपी समेत कई पुलिसकर्मी और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची थी क्षेत्रीय लोगों के अनुसार घटना सिलेंडर फटने से हुयी थी. 


बजरंग दल ने बताया किसी की साजिश
ज्वाइंट सीपी को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक कृष्णा तिवारी ने कहा कि पहले भी कानपुर शहर में कई धमाके हुए हैं इन घटनाओं में एक विशेष समुदाय के लोगों का हाथ रहा है इन सभी धमाकों को अलग रूप देकर घटना को छुपा लिया गया था इस घटना की सही से जांच हो इसके लिए ज्वाइंट सीपी को ज्ञापन सौंपा है


मामले की जांच की जा रही
वहीं ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी का इस मामले में कहा कि बजरिया थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले इलाके कंघी मोहाल में मंगलवार की दोपहर तेज धमाके से मकान की छत व दीवार उड़ गईं. मलबे में दबकर मां-बेटी समेत चार लोग घायल हो गए. फोरेंसिक और बीडीएस टीम को बारूद के कण मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. मकान को सील कर दिया गया है आगे जो भी तथ्य होंगे वो सामने लाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir: 'गदा से तोड़ दें मुँह...', प्राण प्रतिष्ठा पर स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर भड़के महंत राजूदास