Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बजरंग भदौरिया नाम के शख्स ने पत्नी पर सरकारी नौकरी लगने के बाद उसे छोड़ने के आरोप लगाए हैं. बजरंग ने कहा कि उसकी पत्नी और ससुरालवाले साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं. जिसके बाद लोग ज्योति मौर्या केस की एक बार फिर से चर्चा करने लगे थे और अब इस मामले पर पत्नी पत्नी की सफाई आई है. बजरंग की पत्नी लक्षिता परमार ने सारे आरोपों को झूठा और निराधार बताया है.
लक्षिता परमार ने यूपी तक से बात करते हुए कहा कि उसके पति ने जो भी आरोप लगाए हैं वो एकदम गलत हैं. वो तो ख़ुद ही अपनी पति के साथ रहना चाहती है लेकिन उसका पति ही उसे रखने के लिए तैयार नहीं है. लक्षिता ने कहा कि जब वो पति के साथ रहना चाहती है तो वो या उसके परिवार के लोग उससे पैसे क्यों मांगेंगे. उसने कहा कि उसका एक ससुराल दिल्ली में भी है. उसे सास ससुर ने उसे धोखे से निकाल दिया है और वो उसे पति से मिलने भी नहीं देते हैं.
पति के आरोपों पर पत्नी ने दी सफाई
लक्षिता ने कहा कि वो अपना रिश्ता बचाने के लिए खुद कई बार कानपुर गई लेकिन पति उससे बात करने को तैयार नहीं है. बजरंग ने ये भी आरोप लगाया है कि उसने शादी के बाद पत्नी का पढ़ाया लेकिन पत्नी ने सरकारी नौकरी लगने के बाद उसे छोड़ा है. इस आरोप पर लक्षिता ने कहा कि उसने साल 2021 में शादी से पहले ही पेपर दिया था. शादी से पहले ही उसकी सरकारी नौकरी की तैयारी हो चुकी है.
22 फरवरी 2023 को उसकी बजरंग के साथ शादी हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही 17 अगस्त 2023 को उसकी दिल्ली के प्राइमरी स्कूल में नौकरी लग गई. उन्होंने मुझे पढ़ाने में कोई मदद नहीं की है और धोखा देकर मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है. लक्षिता ने कहा कि उसकी कानपुर पुलिस से भी इस बारे में बात हुई है. पुलिस ने सच्चाई सामने लाने का भरोसा दिया है.
बता दें कि बजरंग भदौरिया ने कानपुर के थाना नौबस्ता में लक्षिता के खिलाफ केस दर्ज कराया था कि पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद उसे छोड़ दिया है और अब वो साथ रहने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग कर रही है.
कुंभ में अघोरी साधू को महिला बता रही अपना पति, बाबा मानने को नहीं तैयार, अब होगा DNA टेस्ट!