Kanpur Husband Wife Fraud: दुनिया की रंगीनियों का मजा लेने के लिए है हर कोई जवान दिखना चाहता है और खुद को जवान बनाए रखने के लिए हर तरह के जतन भी करता है. ऐसे में कानपुर में एक टाइम मशीन की चर्चा तेज हुई, बताया गया की एक ऐसी मशीन कानपुर में आई है जो बूढ़े को कुछ ही दिन में जवान कर देती है. इजरायल से मंगाई गई इस मशीन से होने वाली थैरपी से हर एक खुद को जवान करना चाहता था.


कानपुर के रश्मि और राजीव नाम के फ्रॉड दंपत्ति ने बड़े जश्न के साथ इस मशीन का प्रचार प्रसार किया बड़े-बड़े नेताओं से लेकर आईपीएस और आईएएस इस मशीन के लॉन्च होने के दौरान पहुंचे. इस कतार में ज्यादातर बुजुर्ग थे जो खुद को जवान करना चाहते थे लेकिन जवान करने वाली इस मशीन से होने वाली थैरपी के नाम पर करोड़ों रुपया ठगे गए. जवान करने का सपना दिखाकर लोगों को चूना लगाकर ये फ्रॉड पति-पत्नी रफूचक्कर हो गए.


कानपुर के गोविंद नगर क्षेत्र में एक टाइम मशीन का उद्घाटन हुआ, जिसमें बुजुर्गों को एक स्पेशल ऑक्सीजन थैरपी से जवान करने का दावा किया गया. हजारों रुपये इस थैरपी की कॉस्ट बताई गई और खुद को जवान करने वालों की बड़ी संख्या भी तैयार हुई. थैरपी हुई लेकिन भ्रम जाल में फंसे लोग इस फ्रॉड को समझ नहीं पाए. 


इस पूरे मामले में पीड़िता रेनू चंदेल ने बताया की उन्होंने ने भी इसी थैरपी के जाल में फंसकर कई लोगों को इसे करने के लिए प्रोत्साहित किया था और उनके भी लाखों रुपए लेकर ये फ्रॉड भाग गए हैं. अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं कर रही है.


कानपुर में ही बनाई थी मशीन


हैरानी की बात ये है कि जिस मशीन को ठगी करने वाले पति-पत्नी इजरायल का बताकर लोगों से लाखों रुपये ठग रहे थे अब भांडा फूटने के बाद पता चला कि यूपी के कानपुर देहात में एक निजी लोहे के प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी से बनवाए गए थे मशीन का फर्जी स्वरूप.


केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू


हालांकि डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने सभी पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन फरार आरोपियों का अभी कुछ भी पता नहीं चला है. वहीं उनके विदेश भाग जाने की बात भी सामने आ रही है, जिसके चलते रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किए जाने की पुलिस अधिकारी बात कर रहे हैं.


16 साल से अपने बालों को नोचकर खा रही थी युवती, अब ऑपरेशन के बाद पेट से निकाले 2 किलो बाल