Kanpur News: 14 मार्च से आईआईटी कानपुर में शुरू होने वाली सेमिनार में पूरे भारत से 5 सेक्टर के 200 स्टार्टअप हिस्सा लेंगे. इसमें स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर  के तहत 14 मार्च से शुरू हो रहे चार दिवसीय अभिव्यक्ति में सेमिनार,  -शो का आयोजन किया जाएगा और इसके साथ इस 4 दिवसीय कार्यक्रम में ड्रोन शो भी आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान शामिल होने वाले देश भर के लगभग 200 स्टार्टअप अपने अपने क्षेत्र को प्रदर्शित करेंगे ,एक शो केस की व्यवस्था के चलते प्रदर्शनी के माध्यम से अपना प्रदर्शन करेंगे. इसमें बायोटेक,एग्रीटेक, हेल्थ के क्षेत्र से 62 स्टार्टअप ,क्लीन टेक से 57 स्टार्टअप,साइबर सिक्योरिटी से 36, एयरोस्पेस से 11  स्टार्टअप शामिल होंगे.


आईआईटी कानपुर में होने वाले इस मेले में स्टार्टअप अपनी तकनीकी का प्रदर्शन करेंगे वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स इस इनोवेशन के कार्यक्रम में शिरकत कर यहां से स्टार्टअप की परख करेंगे. इसके साथ ही इनोवेटर्स यहां शामिल होने वाले इन्वेस्टर्स से  बड़े इनवेसमेंट की डील भी कर सकते हैं.


200 स्टार्टअप हिस्सा लेंगे सेमिनार में
आईआईटी कानपुर में 14 मार्च से चार दिवसीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा हैं. जिसमें पूरे देश-भर से कुल 5 सेक्टर के 200 स्टार्टअप हिस्सा लेंगे. चार दिवसीय सेमिनार में ड्रोन शो भी आयोजित किया जाएगा. यहां बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स शामिल होंगे. वहीं इस सेमिनार में 200 स्टार्टअप अपने-अपने क्षेत्र को प्रदर्शित करेंगे ,एक शो केस की व्यवस्था के चलते प्रदर्शन के माध्यम से अपना प्रदर्शन करेंगे.


कई हस्तियां रहेंगी सेमिनार में
4 दिनों तक चलने वाली इस सेमिनार में कई प्रमुख हस्तियां शामिल रहेंगी. जो इस कार्यक्रम में चार चांद लगा देंगी. इस सेमिनार को और भी भव्य कर देंगी, वहीं इस कार्यक्रम में आरटीएएफ की डॉ. विभूति अग्रवाल, आईवीवाई एपी के सिद्धांत जैन,पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया,पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार,विप्रो के वाइस प्रेसिडेंट शांतनु इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाएंगे.


ये भी पढ़ें: Lucknow Vande Bharat news: पीएम मोदी ने दी यूपी को 3 नई वंदे भारत की सौगात, एक का किया विस्तार, सीएम योगी ने जताया आभार