Kanpur News: ये डिवाइस बताएगी आपके बालों के कई राज, कानपुर आईआईटी ने किया है इसे डेवलप
UP News: कानपुर आईआईटी ने ऐसे डिवाइस का निर्माण किया है, जिससे आप अपनी बाल की समस्या से बच पाएंगे. इस डिवाइस को प्रोफेसर तरूण गुप्ता ने डेवलप किया हैं. वहीं डिवाइस की कीमत बहुत कम बतायी जा रही हैं.
Kanpur News: इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने बालों की मजबूती और गंजेपन से परेशान है ऐसे में कानपुर आईआईटी ने एक ऐसी डिवाइस को इजात किया है जो कुछ ही पलों में आपके सर के बाल की क्वालिटी और मजबूती की आपके सामने रख देगी. अब आप अपनी बाल की समस्या से बाल बाल बच जायेंगे. डिवाइस में कई स्लिट नोजल के साथ एक हाई वाल्यूम वाले पीए 2.5 इम्पैक्टर की सुविधा है, जो धूल के पार्टिकल्स के कलेक्शन को इंश्योर करता है.
बहुत जल्द एक ऐसी डिवाइस आपके बीच आने वाली है जिसे एयर सैंपलिंग डिवाइस के नाम से जाना जा रहा है जो कुछ मिनटों में आपके शरीर की किसी भी हिस्से में कमजोर बालों का पता लगा देगी और ये बताए की आपके बाल किस वजह से कमजोर हो रहे हैं अक्सर हम बालों की समस्या से परेश. होते ही लेकिन यामम उपाय के बाद भी हमे ये नही पता चलता की इनके कमजोर होने की वजह क्या है लेकिन आईआईटी कानपुर में बनी ये डिवाइस अब आपके बालों के कई राज खोलेगी.
अलग-अलग मानकों पर करेगी काम
ये डिवाइस अलग अलग पैरामीटर पर काम करेगी आपके बालों में खराब पानी पीने या बालों के धोने से खराब हो रहे हैं या प्रदूषण ,सड़कों की धूल,चूल्हे की राख, खराब खान पान कोई भी वजह जो आपके बालों को खराब करेगी अब इस डिवाइस से बच नहीं पाए और कमजोरी पकड़ते ही उसपर आप काम कर सकते हैं.डिवाइस में कई स्लिट नोजल के साथ एक हाई वाल्यूम वाले पीए 2.5 इम्पैक्टर की सुविधा है, जो धूल के पार्टिकल्स के कलेक्शन को इंश्योर करता है.
किसने बनाया डिवाइस को
डिवाइस का नाम मल्टीपल स्लिट नोजल-बेस्ड हाई वॉल्यूम पीएम 2.5 इम्पैक्टर असेंबली है. इस डिवाइस को डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोफेसर तरुण गुप्ता ने डेवलप किया है. वहीं प्रोफेसर ने बताया की इस डिवाइस को हर उस जगह पर लगाया जा सकता है जहां पब्लिक की आवाजाही हो जैसे होटल, मार्केट, मॉल जहां आने जाने वाले लोग इससे अपने बालों के हाल को जान सकें. वहीं इसकी कीमत को भी बहुत कम बताया जा रहा है. वहीं इस डिवाइस को क्रोम प्लेटेड से बनाया गया है जिससे ये छोटे से छोटे कण और पार्टिकल को कलेक्ट कर उसकी जानकारी निकाल लेगी.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir News :अयोध्या में रामलला को अर्पित होगा दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा, एमपी के रीवा में बनकर हुआ तैयार