कानपुर IIT ने सारथी ऐप किया लांच, लाखों छात्र-छात्राएं फ्री में कर सकेंगे परीक्षाओं की तैयारी
UP News: कानपुर आईआईटी ने एक ऐसा ऐप बनाया है. जिसकी मदद से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी एसएससी की तैयारी कर सकता है. इसमें मल्टी टास्किंग स्टॉफ और एमटीएस के लिए कोर्स लॉन्च हुआ है.
![कानपुर IIT ने सारथी ऐप किया लांच, लाखों छात्र-छात्राएं फ्री में कर सकेंगे परीक्षाओं की तैयारी Kanpur IIT launched SATHEE App lakhs students able to prepare exams for free ann कानपुर IIT ने सारथी ऐप किया लांच, लाखों छात्र-छात्राएं फ्री में कर सकेंगे परीक्षाओं की तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/02440a5062c20507121294f039d097ab1721282154867856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: बेहतर और उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत और अच्छे और कुशल मार्गदर्शन की जरूरत होती है. आज का युवा अपने भविष्य को बनाने के की दौड़ में बड़े बड़े कोचिंग संस्थानों में मोटी मोटी रकम देकर लाखों रुपए खर्च कर भविष्य की तैयारियों में जुटा है. लेकिन बड़े संस्थानों में पढ़ना और बड़ी बड़ी कोचिंग में एडमिशन लेना आज कल हर किसी के लिए संभव नहीं है. जिसके चलते बहुत से छात्रों का सपना अधूरा रह जाता है.
देश में स्टाफ सलेक्शन कमीशन के तहत होने वाली तमाम परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लाखों छात्र छात्राओं के लिए खुशखबरी है. आईआईटी कानपुर ने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया आहे जो एसएससी की तैयारी करने वाले उन छात्रों के लिए संजीवनी है. जो आर्थिक कमजोर है, सारथी एसएससी एप के जरिए अब कोई भी छात्र फ्री में आईआईटी के कुशल नेतृत्व में पढ़ाई कर सकता है.
क्या है सारथी ऐप
कानपुर आईआईटी कुछ वर्षों से इस शिक्षा प्रणाली की तैयारी और प्लानिंग में जुटा था. जिससे आर्थिक बाध्यता भविष्य की राह में रोड़ा न बने. जिसके चलते कानपुर आईआईटी ने एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को व्यापक कोचिंग प्रदान कर सके, जिसमे कुशल शिक्षक,अध्ययन सामग्री, अभ्यास परीक्षण, वीडियो व्याख्यान ई साथ अनुभवी शिक्षकों से इंटरैक्ट किया जा सके. सारथी एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ एमटीएस के लिए कोर्स सामग्री लॉन्च की है. जिसके चलते https://sathee.iitk.ac.in के मध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल कानपुर आईआईटी के निदेशक है. राष्ट्रीय शैक्षिक नीति 2020 के लक्ष्यों के साथ जोर देते हुए कहा की सारथी एसएससी के शुभारंभ के साथ हम सभी के लिए प्रीमियर शिक्षा का सुलभ करने के लिए प्रतिबद्धता का अविस्तार कर रहे हैं. ये पहल भारत के छात्रों को सशक्त बनाएगी. इसके अलावा संयुक्त सचिव शिक्षा मंत्रालय गोविंद जायसवाल ने कहा की सारथी प्लेटफार्म डिजिटल विभाजन बहुत कम कर देगा और एक समावेशी शैक्षिक वातावरण और पृष्ठभूमि उम्मीदवारों को प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव के ऑफर से BJP में खलबली! कहा- 'सौ लाओ, सरकार बनाओ!'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)