Kanpur IIT: कहते हैं आवश्यकता अविष्कार की जननी होती है और अविष्कार ही देश को कदम दर कदम आगे बढ़ाते हैं. इस बढ़ते जमाने में सबको जल्दी भी है और समय कम, जिसके चलते कानपुर आईआईटी में एक ऐसी तकनीक पर काम किया गया जिसने भविष्य को नई गति देने का दावा किया है.  


कानपुर आईआईटी में एक डेटोनेशन ट्यूब को तैयार किया गया है जो गाड़ियों से लेकर विमान तक की स्पीड को कई गुना बढ़ा देगी और ईंधन की खपत भी आधी हो जायेगी. इस तकनीक से विश्व में ऐसे इंजन बनाए जायेंगे जो पूरी दुनिया में सबसे सर्वश्रेष्ठ इंजन माने जायेंगे.


इंजन को हाई स्पीड किया
आईआईटी के प्रोफेसर और उनकी टीम पिछले दो सालों से इस तकनीक पर काम कर रहे थी कि कुछ ऐसा हो जिससे इंजन को हाई स्पीड किया जा सके. आईआईटी कानपुर में एक टीम ने कुछ ऐसा कर दिखाया है. दरअसल, कानपुर में वैज्ञानिकों ने डेटोनेशन को कंट्रोल करने में सफलता पाई है जिससे इंजन में स्पीड को कई गुना बढ़ाया जा सकता है.


इसमें लगने वाले ईंधन की मात्रा भी आधी ही खर्च होगी. डेटोनेशन तकनीक में निकलने वाली हाई कंबेशन को कंट्रोल करने के क्षेत्र में रिसर्च की जा रही थी. पहली बार ही डेटोनेशन बेस रिसर्च की गई है. इस तकनीक में ईंधन को डेटोनेशन मोड़ पर बर्न किया जाता है, जिसमें ईंधन बहुत तेजी से बर्न होता है.


BJP के पूर्व विधायक साहब सिंह का पेट्रोल पंप सील, बिना लाइसेंस चला रहे थे, केस दर्ज


क्या बोले प्रोफेसर
इसके चलते तेजी के साथ एनर्जी निकलती है इस प्रक्रिया से इंजन हाई स्पीड हो जायेगा. वहीं इस रिसर्च को लेकर आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अजय विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ लंबे समय से काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि डेटोनेशन ट्यूब रिसर्च फैसिलिटी कम्बशन और प्रपल्शन के क्षेत्र में ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए विस्फोट के पीछे का पता लगाएगी. 


डेटोनेशन ट्यूब रिसर्च फैसिलिटी एयरोस्पेस को आगे बढ़ाएगी. वहीं प्रोफेसर ने बताया कि हम ऐसे इंजन विकसित कर सकते हैं जो न केवल एफिशिएंट हैं बल्कि बहुत ज्यादा हाई स्पीड, मोटर्स और एयरक्राफ्ट में ही इस का प्रयोग किया जा सकता है. ये रिसर्च हमारे देश को दुनिया में पहचाना दिलाएंगे.