Kanpur IT Raid: कानपुर के तंबाकू कारोबारी केके मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा पर आयकर विभाग (Income Tax Department) ने शिकंजा कसा है. बंशीधर तंबाकू के नाम से केके मिश्रा कंपनी चलाते हैं. आयकर विभाग की कार्यवाही पांचवें दिन भी जारी रही. कानपुर, दिल्ली समेत पांच राज्यों में आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें दस्तावेजों को खंगाल रही हैं. छापेमारी के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि केके मिश्रा के बंगले, फर्म और दफ्तर से बेशुमार दौलत का पता चला है.


आयकर की छापेमारी ने कारोबारी की खोली पोल


आयकर विभाग की टीम ने 150 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है. छापेमारी की कार्यवाही के दौरान बंगले से करोड़ों की बेशकीमती लग्जरी कारें, घड़ियां, बरामद हुई. लग्जरी कारों कीमत 60 करोड़ और घड़ियों की कीमत 12 करोड़ बताई जा रही है. केके मिश्रा की अलमारी से नकदी के रूप में 7 करोड़ कैश की भी गिनती हुई है. सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग की टीम को मुंबई और गुजरात में बेनामी संपत्तियों के कागजात भी मिले हैं. बेनामी संपत्तियों की कीमत भी करोड़ों में होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. तंबाकू कारोबारी केके मिश्रा ने बेटे शिवम के नाम पर रजिस्ट्री कराई है. कानपुर के दफ्तर से छापेमारी में करोड़ों रुपये के कच्चे पर्चे का पता चला है.


पांच राज्यों में पांच दिनों तक जारी रही कार्यवाही


सूत्रों का कहना है कि बंगले और दफ्तर से बरामद दस्तावेज में काली कमाई को सफेद करने का भी खुलासा हुआ है. तंबाकू कारोबारी केके मिश्रा के ठिकानों से हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव को आयकर विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बंशीधर तंबाकू कंपनी के मालिक की काली कमाई और फर्जीवाड़े का सबूत हो सकता है. पांचवें दिन आयकर विभाग की छापेमार कार्यवाही अंतिम पड़ाव पर है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है. पांच दिनों तक चली कार्यवाही में कारोबारी के ठिकानों से बरामद 250 करोड़ रुपये की लग्जरी गाड़ियां, ज्वेलरी, घड़ियां समेत नगदी काले कारोबार की गवाही दे रही है. 


Yogi Adityanath Cabinet: यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार कल शाम पांच बजे, राजभर बनाए जा सकते हैं कैबिनेट मंत्री