UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आरही है, सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. जहां वह जनता को रिझाने के लिए, पार्टी की नीतियों या उनके जरिये किये गए विकास कार्यों को गिना रही हैं. कानपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कानपुर के गोविंद नगर से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने खुद के जरिये किये गए विकास कार्यों का श्रेय लेने के लिए एक पुस्तिका छपवाई. 


उनके जरिये छपवाई गई विधायक सुरेंद्र मैथानी के जरिये छपवाई इस पुस्तिका में जिन विकास कार्यों का उन्होंने जिक्र किया था, उसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल उनकी विधानसभा के एक निर्दलीय पार्षद ने आरोप लगाया है कि, जिन सात योजनाओं को विधायक जी ने अपना बताकर श्रेय लूटने की कोशिश की है वह उनके जरिये करवाए गए हैं. 


विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पुस्तिका में इन बातों का किया है जिक्र
गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने का कहना है कि, पिछले सवा 2 सालों के कार्यकाल में उन्होंने करीब 200 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य क्षेत्र में करवाए हैं. सुरेंद्र मैथानी ने इन्हीं विकास कार्यों का जनता के बीच श्रेय हासिल करने के लिए पुस्तिका छपवाई थी. जिसे वह अपने डोर टू डोर कैंपेन में मतदाताओं को दे भी रहे हैं, सवाल इसी पुस्तिका को लेकर उठ रहे हैं. सुरेंद्र मैथानी ने जिन विकास कार्यों का करने का इस पुस्तिका में दावा किया है, उसी पर उनके क्षेत्र में आने वाले सरोजिनी नगर वार्ड के पार्षद अरविंद यादव ने सवाल खड़े कर दिए हैं.


सरोजिनी नगर वार्ड के पार्षद अरविंद यादव का विधायक सुरेंद्र मैथानी के दावों को लेकर यह है कहना 
सरोजनी नगर वार्ड से निर्दलीय पार्षद अरविंद यादव ने इस संबंध में कहा कि, "उनके द्वारा किए जा रहे दावों के दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं." उन्होंने बातचीत के दौरान अपने दावों को पुष्ट करने के लिए, सभी दस्तावेजों को दिखाते हुए कहा, जिन सात कामों को सुरेंद्र मैथानी ने अपने विकास पुस्तिका में दिखाया है. वह उनके द्वारा नगर निगम में लिखा पढ़ी करके करवाए गए हैं. हालांकि जब हमने गोविंद नगर से विधायक सुरेंद्र मैथानी से इस बाबत बातचीत की, तो झल्लाते हुए विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा, "अगर निर्दलीय पार्षद अरविंद यादव इन विकास कार्यों को अपने द्वारा कराया हुआ बताते हैं तो यही ठीक है."


इस संबंध में विधायक सुरेंद्र मैथानी का यह है कहना 
चुनावी माहौल में बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने कार्यकाल में कराए गए निर्माणाधीन और प्रस्तावित विकास कार्यों की एक पुस्तिका जारी की है. इस क्षेत्र के निर्दलीय पार्षद अरविंद यादव का दावा है कि सुरेंद्र मैथानी द्वारा अपने खाते में दर्शाए गए कार्यों को कराने के लिए उन्होंने अपने लेटर पैड पर नगर निगम को पत्र लिखे थे. इसी आधार पर कार्यों को नगर निगम से मंजूरी पर मिली. इस संबंध में उनके पास दस्तावेज भी मौजूद हैं. 


हालांकि सूत्रों का कहना है कि, नगर निगम ने पिछले साल 15वें वित्त आयोग से प्राप्त निधि से जिन कार्यों को कराने की योजना बनाई थी. जहां उन्हें मंजूरी दिलाने के लिए महापौर प्रमिला पांडे की अध्यक्षता में बैठक होने में देरी हो रही थी. इस बीच कुछ लोग कह रहे हैं कि, "पार्षद महोदय का इस बाबत चुप रहना उनके लिए आने वाले वक्त में घाटे का सौदा साबित हो सकता था, क्योंकि विधानसभा चुनाव के 6 महीने बाद ही शहरी निकाय के चुनाव भी होने हैं और जब पार्षद अपने क्षेत्र की जनता के पास वोट मांगने जाएं, तो कहीं यह सुनना न पड़ जाए कि अमुक काम विधायक जी ने करवाया था.


यह भी पढ़ें: 


UP Election 2022: बीजेपी की अदिति सिंह के सामने कांग्रेस ने डॉक्टर मनीष चौहान को उतारा, रायबरेली सदर सीट की लड़ाई हुई दिलचस्प


UP Election 2022: पहले चरण में लड़ रहे हैं 289 करोड़पति उम्मीदवार, कौन है सबसे अमीर और सबसे गरीब उम्मीदवार?