Kanpur News: कानपुर में चमत्कार! डेढ़ साल के मासूम को कार ने रौंदा, कुछ पलों में बच्चा खड़ा हुआ और चलने लगा
Kanpur News: एक पल के लिए इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे ये कार जानबूझकर बच्चे पर चढ़ाई हो, क्योंकि कार मोड़ने से पहले चालक थोड़ी देर के लिए रुकता भी है.

Kanpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. यहां सड़क पर खेल रहे एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे को कार चालक ने रौंद दिया. कार इस बच्चे को रौंदते हुए आगे बढ़ गई लेकिन इस बच्चे को कुछ नहीं होता, जैसे ही कार आगे निकलती है मासूम बच्चा अपने पैरों पर खड़ा होकर चलने लगता है. ये पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV) में कैद हो गई है. जो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी जमकर वायरल हो रही है. लोग अब इस वीडियो के आधार पर आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, ये पूरा मामला कानपुर के कल्याणपुर इलाके का बताया जा रहा है. कल्याणपुर के नया शिवली रोड के पास रहने वाले चंद्रप्रकाश मोमोज का ठेला लगाते हैं. सोमवार की रात को उनका डेढ़ साल का बच्चा लकी सड़क पर खेल रहा था. उसके साथ एक और बच्चा भी सड़क पर खेलता दिखाई देता है. तभी बाईं ओर से एक कार वहां आती है. तभी दूसरा बच्चा वहां से भाग जाता है लेकिन लकी वहीं बीच सड़क पर खड़ा रहता है. कार चंद पल रुकने के बाद एकाएक आगे बढ़ती है और लकी को रौंदते हुए आगे निकल जाती है.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
एक पल के लिए इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे ये कार जानबूझकर बच्चे पर चढ़ाई हो, क्योंकि कार मोड़ने से पहले चालक थोड़ी देर के लिए रुकता भी है फिर भी उसे सड़क पर मासूम बच्चा दिखाई नहीं देता. कार जैसे ही बच्चे के ऊपर से गुजरकर आगे बढ़ती है, तभी चमत्कार होता है और बच्चा चंद सेकेंड में उठकर खड़ा हो जाता है और ऐसे चलने लगता है जैसे उसे कुछ हुआ ही नहीं, लेकिन ये पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोग कार चालक की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में कार कृष्णा नाम के शख्स की बताई जा रही है हालांकि पुलिस कार का नंबर जानकर उसके मालिक का पता लगाने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Watch: कांग्रेस नेता ने UCC को बताया अधकचरा विचार, कहा- 'BJP बहुत से मुद्दों पर करती है जल्दबाजी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

