UP News: कानपुर में दारोगा ने सरेराह बरसाए डंडे, दो लड़कों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
UP News: यूपी के कानपुर से सड़क पर पिटाई हो रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मानो गुस्से में दारोगा का डंडा रुकने का नाम नहीं ले रहा था.
![UP News: कानपुर में दारोगा ने सरेराह बरसाए डंडे, दो लड़कों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल Kanpur inspector beaten two boys with stick on road video viral UP ANN UP News: कानपुर में दारोगा ने सरेराह बरसाए डंडे, दो लड़कों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/988723beca6145d765c55a3fbc9ccb5a1709132538701211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Viral Video: कानपुर के एक वायरल वीडियो ने मित्र पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वर्दी में दारोगा ने दो युवकों पर डंडों की बरसात कर दी. दोनों लड़के दरोगा के डंडों से बचने की कोशिक करते नजर आए. गुस्से में दरोगा का डंडा रुकने का नाम नहीं ले रहा था. वीडियो में दरोगा दो युवकों को जमीन पर गिराकर बीच सड़क डंडे से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. दोनों लड़कों के अपराध का पता नहीं चल पाया है. बाजार होने की वजह से जल्द मौके पर लोग जुट गए. आरोपी दारोगा की पहचान चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह के रूप में की गई है. सुरेंद्र सिंह नवाबगंज थाने में तैनात हैं.
पिटाई करनेवाले दरोगा वीडियो में कैद
मौके पर लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे. किसी ने भी मार खा रहे लड़कों की गलती जानने का प्रयास नहीं किया. हाथ में डंडा लिए वर्दीधारी से सवाल पूछने की हिम्मत किसी को नहीं हुई. गुस्से में दरोगा लड़कों पर दनादन डंडे बरसाए जा रहे हैं. पिटाई के दौरान आरोपी वर्दीधारी ने लड़कों का बाल भी खींचा. घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया.
सरेराह दरोगा जी का चला डंडा,स्पीड इतनी की गिनती भूल जायेंगे की डंडे कितने पड़े,वायरल वीडियो कानपुर के नवाबगंज थाने के दरोगा का है,वजह कुछ भी हो पर सजा इतनी वाजिब नहीं।#kanpur #uppolice pic.twitter.com/0bt5mOtHtl
— vikash dhiman (@VikasdhimanABP) February 28, 2024
सरेराह लिटाकर बरसाए ताबड़तोड़ डंडे
वीडियो में कैद हुए चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह की करतूत के सवाल पर डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि दो लड़के सब्जी की दुकान लगाते हैं. किसी बात पर दोनों आपस में भिड़ गए थे. बाजार से गुजरते समय दारोगा सुरेंद्र सिंह की नजर दोनों लड़कों पर पड़ी. उन्होंने दोनों को अलग करने का प्रयास किया. मारपीट से बाज नहीं आने पर दरोगा ने दोनों को बाल पकड़कर प्रयोग अलग किया. डीसीपी ने मामले की जांच कर्नलगंज एसीपी महेश कुमार को सौंप दी है. उन्होंने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है.
UP News: मार्च में CM योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा, जिले को देंगे एक हजार करोड़ की सौगात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)