Kanpur IT Raid: कानपुर में मयूर ग्रुप के 35 ठिकानों पर IT की छापेमारी, नौकरों से भी का जा रही है पूछताछ
Kanpur Mayur Group IT Raid: आयकर विभाग की टीम को छापेमारी में 7 सौ करोड़ रुपये से अधिक नगदी और जेवरात का पता चला है. सिविल लाइन के गंगा अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 402 को अधिकारियों ने सील कर दिया है.
Kanpur IT Raid News: कानपुर में मयूर ग्रुप के 35 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने एक साथ धावा बोल दिया. छापेमारी करने आयकर विभाग के अधिकारियों की फौज उतर गई. 20 घंटे से ज्यादा मयूर ग्रुप के ठिकानों पर कार्रवाई होती रही. सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में दस्तावेज, नकदी, जेवरात, अघोषि. आय और हेराफेरी का खुलासा हुआ. 7 सौ करोड़ रुपए से अधिक नगदी और जेवरात मिलने की संभावना जताई गई है. सिविल लाइन के गंगा अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 402 से नगदी और दस्तावेज बरामद हुए हैं. आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए फ्लैट नंबर 402 को सील कर दिया.
मयूर ग्रुप के 35 ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग का धावा
इस पूछताछ में घर के नौकरों को भी शामिल किया गया है. नौकरों को घर से जाने नहीं दिया गया. आयकर विभाग के अधिकारियों को नौकरों से बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है. बताया जाता है कि मयूर ग्रुप ने वनस्पति तेल, रियल एस्टेट सेक्टर में अरबों रुपये निवेश कर रखा है. मयूर ग्रुप के प्रतिष्ठानों पर की गई छापेमारी में लैपटॉप, पेन ड्राइव, दस्तावेज मिले हैं. आयकर विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है. सिविल लाइन, शक्करपट्टी रनिया फैक्ट्री समेत 20 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी अभी खत्म नहीं हुई है.
20 घंटे से ज्यादा तक की कार्रवाई में अब तक क्या हुआ खुलासा?
गुरुवार की सुबह से शुरू हुई कार्रवाई जारी है. माना जाता है कि हजारों की कर चोरी के मामले में आयकर विभाग ने छापा मारा है. हालांकि आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. 35 ठिकानों पर आयकर विभाग की एक साथ कार्रवाई से मयूर ग्रुप विवादों में आ गया है. शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. कार्रवाई पूरी होने के बाद आयकर विभाग बड़ा खुलासा कर सकता है. अधिकारियों ने छापेमारी में बरामद दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है. जब्त लैपटॉप और पेन ड्राइव से भी सबूत इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है.