Kanpur News Today: जम्मू कश्मीर में सेना के जवानों का ट्रक खाई कल खाई में गिर गया. इस दौरान ट्रक में सवार चार जवान शहीद हो गए, जबकि कई जवान घायल हो गए. घायलों जवानों का इलाज जारी है. इस हादसे के समय कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र के रहने वाले जवान पवन यादव ट्रक में सवार थे. ट्रक हादसे में पवन यादव की भी मौत हो गई.
पवन यादव के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, अब परिवार और रिश्तेदार जवान के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं. जवान का पार्थिव शरीर पहुंचने पर राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. दूसरी तरफ उनके निवास पर लोगों का जमावड़ा लग गया है. जिसमें सियासी दलों के नेता और पुलिस प्रशासन के अधिकारी शहीद के निवास पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.
मौत की खबर सुन बहनें हुईं अचेत
जम्मू कश्मीर में पवन यादव के मौत की खबर सुनकर पूरे गांव और क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. गांव के लोग और संबंधी शहीद जवान मृदु स्वभाव जिक्र कर भावुक हो जाते हैं. भाई की मौत के गम में बहनें रेतना और सुषमा अचेत हो जाती हैं. पवन यादव की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ पति और बच्चों की तस्वीरों को लेकर रोती नजर आईं. वहीं, पवन के पिता ने बताया कि हादसे के तकरीबन डेढ़ घंटे पहले उनका बेटे पवन से फोन पर बात हुई थी.
'घटना से पहले हुई थी बात'
पीड़ित पिता ने बताया कि पवन ने कहा था कि वह छुट्टी लेकर घर वापस आ रहे हैं, लेकिन कुछ देर बाद उसने बताया कि वह अभी अपनी ड्यूटी पर हैं और बाद में बात करेंगे. इसके बाद कुछ घंटों में सैन्य अधिकारियों ने पवन की मौत की सूचना दी और बताया कि वह एक हादसे में शहीद हो गए.
पवन यादव के पिता ने बताया कि उनका बेटा परिवार का सबसे बड़ा था और वह अपनी पत्नी, दो बच्चों और दो छोटे भाइयों समेत पूरे परिवार का भरण पोषण करता था. सेना के अधिकारियों के अनुसार, पवन का पार्थिव शरीर रविवार देर रात या सोमवार सुबह कानपुर पहुंचेगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. शहीद जवान की असामयिक मौत से पूरे परिवार और क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें: मंत्री अनिल राजभर ने ओम प्रकाश राजभर को दी नसीहत, कहा- 'अगर उन्हें अकेले चुनाव लड़ना है तो लड़ें'