Kanpur News: भू माफियाओं पर बाबा के बुलडोजर ने कार्रवाई कर कब्जा करने वालों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया लेकिन कानपुर से अलग ही तस्वीर सामने आई है. यहां भू माफिया लंबे समय से कब्जे की जमीनों पर रहकर मौज ले रहे हैं. कानपुर - झांसी नेशनल हाइवे पर ऐसे करीब 120 अवैध मकान बने हुए हैं जो एनएचएआई की जमीन पर अवैध तरीके से काबिज है और अरसे से अपना घर बना कर रह रहे हैं. एनएचआई प्रबंधन ने इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
कानपुर देहात के रनिया क्षेत्र के कई घर एनएचएआई की जमीन पर बने हैं दरअसल कानपुर झांसी हाइवे पर बना से लगा हुआ रनिया क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ साथ रिहायशी भी है यहां एनएचएआई प्रबंधन ने जिला प्रशासन को इस बात की शिकायत की है कि उनकी जमीन पर अवैध तरीके से लोग घर बनाकर लंबे समय से रह रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. जिसके चलते एसडीएम अकबरपुर और एनएचएआई की टीम ने अवैध मकानों का निरीक्षण किया जिसमे लगभग 120 मकान अवैध पाए गए , जिसे प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों ने चुनहित कर लिया है.
अवैध मकानों को किया चिन्हित
वहीं नेशनल हाइवे पर एनएचएआई की जमीन पर अवैध कब्जे से बने मकानों को एनएचएआई से मनोज शर्मा और अकबरपुर एसडीएम एके सिंह ने टीम के साथ चिन्हित कर लिया है उन्हे गिराने के लिए एनएचएआई कार्यवाही करेगा जिसके लेकर सभी अवैध कब्जे वालों को इसकी सूचना भी दे दी गई है जिसको लेकर अपनी अपनी भूमि के दस्तावेज लेकर आने के लिए कहा गया है ,वहीं एनएचएआई ने कहा है की हाइवे के दोनों ओर 5- 5 मीटर जगह छोड़कर घर बनाने का प्रावधान है लेकिन हाइवे की भूमि पर निर्माण गलत है जिसको लेकर बहुत जल्द घर गिराए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बड़ी राहत, Allahabad High Court ने खारिज की याचिका, जानिए क्या है मामला