Kanpur News: भारतीय रेल पर मानों आफतों के बादल मंडरा रहे हैं. कभी ट्रेन की बोगियां पटरियों से उतर रही हैं तो वहीं कानपुर में कानपुर झांसी रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रहे फ्लाईओवर से गुजर रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर होकर लगभग 40 फिट की ऊंचाई से रेलिंग और दीवार तोड़कर नीचे रेलवे लाईन पर आ गिरा. गनीमत थी की कोई ट्रेन नीचे से नहीं गुजर रही थी. वरना एक बड़ा हादसा हो जाता और न जाने कितनों की जिंदगी दाव पर लग जाती. लेकिन ऊपर से गिरे ट्रक में सवार ड्राइवर की हादसे के दौरान मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे से कानपुर झांसी से गुजरने वाली कई ट्रेनें बाधित हो गई हैं. हादसे की जानकारी पर जीआरपी, क्षेत्रीय पुलिस और रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हादसे का मुआयना किया. कानपुर झांसी रूट की रेल लाइन कानपुर शहर के गुजैनी क्षेत्र से होकर गुजरती है. रेलवे ट्रैक के ऊपर लगभग 40 फिट की ऊंचाई से एक फ्लाईओवर बना हुआ है. जिसके नीचे से ट्रेन निकलती है और ऊपर से सैकड़ों वाहन रोजाना आवागमन करते हैं.
हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत
देर शाम इसी गुजैनी पुल से गुजर रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग और दीवार को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर आ गिरा. जिससे ट्रक में मौजूद ड्राइवर मौके पर ही अपनी जान गंवा दी. हादसे के दौरान नीचे से कोई ट्रेन नही गुजर रही थी. वरना एक बड़ा हादसा हो जाता. हालांकि इस हादसे से रेल प्रबंधन पूरी तरह से सहम गया. जानकारी अधिकारियों का तांता लग गया और मौके अपर पुलिस से लेकर जीआरपी के कई अधिकारी पहुंच गए. हादसे के बाद मृत ट्रक ड्राइवर को पोस्टमार्टम के लिए भेज रूट को खाली कराने के लिए काम में जुट गया.
राहत कार्य तेजी से किया जा रहा
मौके पर पहुंची पुलिस टीम और अधिकारियों ने हादसे का मुआयना किया. वहीं पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश सिंह ने बताया की राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है और रूट को साफ किया जा रहा है. हादसे में ट्रक ड्राइवर की मृत्यु हो गई है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक ड्राइवर कानपुर का ही रहने वाला है. वह कानपुर के कल्याणपुर के निवासी है, उनके परिजनों को सूचना दी गई है. ट्रैक साफ करा दिया गया है, संभवत कुछ समय में रूट खुल जाएगा.
रेल प्रबंधन के लिए चुनौती
रेल ट्रैक पर ट्रक गिरने से रूट बाधित हो गया है. क्योंकि ऊपर से गिरा टेका सीधे रेलवे लाइन के ऊपर हो गिरा और ओएचटी लाइन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे तीन को नहीं चलाया जा सकता है ,वहीं कानपुर सेंट्रल के डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने मौके पर पहुंच कर जानकारी दी कि हादसे से लगभग 600 मीटर की ओएचटी लाइन टूट गई है. इस रूट से कई ट्रेनें गुजरती है. चित्रकूट इंटरसिटी, चित्रकूट एक्सप्रेस ,सिकंदराबाद एक्सप्रेस जय गाडियां इस हादसे से प्रभावित हुई है. हमारा प्रयास है की जल्द ही इस लाइन को सही कराकर ट्रेनों का आवागमन शुरू किया जा सके.
ये भी पढ़ें: 'यादव के नाम पर अपना परिवार...', योगी सरकार के गन्ना मंत्री ने अखिलेश यादव पर लगाए कई आरोप