(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Corona Update: कोरोना के लिए खुद को तैयार कर रहा कानपुर का यह अस्पताल, बनाएगा 100 बेड का वार्ड
कोरोना वायरस के ओमिक्रोन बीएफ.7 वैरिएंट को लेकर डर का माहौल पैदा हो गया. यही वजह है कि पिछले अनुभवों को देखते हुए अस्पताल अपनी तैयारियों में कोई कोताही नहीं करना चाहते.
UP News: कोरोना वायरस (Corona Virus) का खतरा जिस तरह मंडराने लगा है उसको लेकर कानपुर (Kanpur) में भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. कोरोना के खतरे की आहट महसूस करने के बाद ही कानपुर के कांशीराम अस्पताल (Kanshiram Hospital) में तैयारियां दिखने लगी हैं. बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर यहां 100 बेड का डेडीकेटेड वार्ड (Dedicated Corona Ward) तैयार किया जाएगा. 2021 में कोरोना की दूसरी घातक लहर में इतने ही बेड का वार्ड बनाया गया था.
कोविड के कम प्रकोप के बाद जिन वार्डों को डेंगू के लिए सौंप दिया गया था उन्हें फिर से कोरोना के लिए तैयार किया जा रहा है. अस्पताल के सीएमसी डॉक्टर स्वदेश गुप्ता ने बताया कि फिलहाल जो 20 बेड अबतक डेंगू मरीजों के लिए सुरक्षित रखे गए थे, उन्हें कोविड के लिए तैयार कराया जा रहा है. ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, मॉनिटर और वेंटिलेटर लगाए गए हैं. राहत की बात ये है कि सभी 20 वेंटिलेटर काम कर रहे हैं. कांशीराम अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट हैं जिनकी क्षमता 1500 एलपीएम की है. जिलाधिकारी और CMO के निर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके.
टेस्टिंग, आइसोलेशन, जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर
कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जिले अपने-अपने अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री ने सभी सीएमओ को कोरोना को लेकर अलर्ट रहने को कहा है. उन्हें मरीजों की टेस्टिंग से लेकर उन्हें आइसोलेशन में रखे जाने संबंधी निर्देश दिए गए हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक भी की थी. सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों से कहा था कि मास्क लगाने को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा की जाए. इसके अलावा कोविड वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें -