Karauli Baba Fees: कानपुर (Kanpur) में करौली बाबा (Karauli Baba) ने अपनी फीस को लेकर बड़ा एलान किया है. दरअसल, करौली बाबा ने 1 अप्रेल से अपनी फीस बढ़ाने का एलान किया है. साथ ही करौली बाबा ने कहा कि लोग डॉक्टर को भी इलाज के लिए फीस देते हैं और वहां भी लाखों रुपये खर्च करते हैं. ऐसे में यहां भी फीस लगती है. करौली बाबा ने एलान करते हुए बताया कि 1 अप्रैल से एक दिन के हवन के लिए 2.51 लाख रुपये लिए जाएंगे. इससे पहले करौली बाबा की यह फीस डेढ़ लाख रुपये थी.
करौली बाबा उर्फ डॉ. संतोष सिंह भदौरिया (Santosh Singh Bhadauriya) ने शुक्रवार को भक्तों के सामने एलान किया कि 1 अप्रैल से एक दिवसीय हवन की फीस 2.51 लाख रुपये होगी जो कि इससे पहले डेढ़ लाख रुपये थी. दरअसल, करौली बाबा से उनकी भारी भरकम फीस को लेकर सवाल किया गया था, जिसका जवाब देते हुए करौली बाबा ने बढ़ी हुई कीमत का एलान किया है. इसी के साथ बाबा ने कहा कि लोग डॉक्टर को भी इलाज के लिए फीस देते हैं और वह लाखों रुपये भी खर्च करते हैं.
भक्तों ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
बता दें कि हाल ही में नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ और करौली बाबा के बीच एक डिबेट में विवाद हो गया था, एक दूसरे को खूब भला बुरा कहा गया. इसके बाद अब करौली बाबा के भक्तों ने राष्ट्रपति को प्रार्थना पत्र लिखकर डॉक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही भक्तों ने बताया कि डॉक्टर सिद्धार्थ ने करौली बाबा के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया था, जिससे करौली बाबा की भावनाएं आहत हुई हैं, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:-