Kanpur Karauli Sarkar News: कानपुर के करौली सरकार बाबा का आश्रम (Karauli Ashram) एक बार फिर से विवादों में आ गया है. आश्रम के कमरे से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक कारोबारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. कारोबारी का नाम देवेंद्र सिंह भाटी है जो पांच दिन पहले ही आश्रम में योग साधना के लिए आए थे, लेकिन रविवार की सुबह करीब नौ बजे उनका शव कमरे में पड़ा मिला. आश्रम के सेवादारों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. 


देवेंद्र सिंह भाटी ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं. वो अक्सर इस आश्रम में आया करते थे. पांच दिन पहले भी वो योग साधना के लिए करौली आश्रम पहुंचे थे. 30 अप्रैल की सुबह सात बजे देवेंद्र भाटी अपने कमरे से बाहर निकले और सुबह की सैर के बाद वापस कमरे में चले गए. इसके बाद जब वो वापस नहीं आए तो आश्रम के सेवादारों को पहले लगा कि वो रोजाना की तरह साधना कर रहे होंगे, लेकिन जब काफी देर हुई तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया. 


सेवादारों ने दरवाजा तोड़कर निकाला शव


जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो सेवादारों ने कमरे की खिड़की से झांककर देखा, तो देवेंद्र भाटी पेट के बल नीचे गिरे हुए थे. जिसके बाद मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग करते हुए हथौड़ी और कुल्हाड़ी से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. कमरे में देवेंद्र पेट के बल फर्श पर पड़े हुए थे. सेवादारों ने चेक किया तो उनकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया गया. 


आश्रम में मौत पर क्या बोली पुलिस


पुलिस के मुताबिक मृतक के बाएं पैर के अंगूठे में खरोंच थी. नाक से खून आ रहा था. दाहिने हाथ पर सलाइवा और खून के निशान मिले हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं हो सकती है. इस पूरे मामले पर पीड़ित परिवार ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने कहा कि इस मामले में परिवार की ओर से तहरीर नहीं मिली है. अगर परिवार की ओर से कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.


कानपुर करौली सरकार झाड़-फूंक के जरिए बड़ी-बड़ी बीमारियां ठीक करने का दावा करते हैं. उनके आश्रम में दूर-दूर से लोग आते हैं. पिछले दिनों नोएडा के एक डॉक्टर की पिटाई के बाद वो सुर्खियों में आ गए थे. 


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव के साथ मंच साझा नहीं करेंगे जयंत चौधरी, अलग हुई राहें?