UP Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी के किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी का विवादित बयान सामने आया है. महेश त्रिवेदी अपने समर्थकों से मुखातिब होते हुए उन्हें चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर लाठी डंडे जूते और चप्पल चलाने का आदेश दे रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि बस गोली न चलाना उसे वह देख लेंगे. इस बयान पर बखेड़ा खड़ा हो गया है और उनके धुर विरोधी कहे जाने वाले अजय कपूर ने इसे बीमार मानसिकता का परिचायक बताया है. अजय कपूर का यह कहना है कि वह जनता के सेवक हैं किसी को मारने और पीटने में विश्वास नहीं करते.
बस गोली मत मारना बाकी मैं देख लूंगा- विधायक
उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. नेताओं की बयानबाजी अब विवादित हो चली है. भारतीय जनता पार्टी के किदवई नगर विधायक और पूर्व मंत्री महेश त्रिवेदी ने समर्थकों के सामने विवादित बयान दिया है. इस वीडियो में महेश त्रिवेदी अपने समर्थकों से मुखातिब हैं और उनसे कह रहे हैं कि आतताई और चुनाव में गड़बड़ी करने वाले लोगों को कतई बख्शा ना जाए उनकों लाठी-डंडों जूते और चप्पलों से सबक सिखाया जाए. इसके आगे बढ़ते हुए महेश त्रिवेदी अपने समर्थकों से कहते हैं कि बस गोली मत मारना बाकी वह सब देख लेंगे.
विधायक ने विवादित वीडियो पर दी सफाई
महेश त्रिवेदी का अपने विवादित वीडियो पर कहना है कि उनके कार्यकर्ता बहुत शरीफ हैं. उनके उत्साह के लिए ये कहा गया था कि जो गुंडे और मवाली हैं और जो लोग व्यवस्था को खराब करते हैं उनको रोको और अगर वह उसके बाद भी उद्दंडता करें तो सभी संगठित होकर उनपर अनुशासन करें. इसके आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि आततायी लोग वो होते हैं जो एकतरफा बात करते हैं. जो कमजोर को दबाने का काम करते हैं. जो भय को बढ़ाने का काम करते हैं. महेश त्रिवेदी का कहना है कि भयमुक्त समाज का निर्माण करने का काम वो कर रहे है और सबके कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, कार्यकर्ता जब आत्मबल से मजबूत होगा और लोगों को न्याय और संरक्षण देगा तभी भय समाप्त हो सकता है.
कांग्रेस नेता अजय कपूर पर हमला बोला
महेश त्रिवेदी ने धुर विरोधी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अजय कपूर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 15 साल यहां रहा जनता जानती है कि उन्होंने राजनीति को व्यापार बनाकर बहुत ज्यादा माल बटोर लिया. उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया से लेकर जमीन और जहां वो रहते हैं वहां पैसे का जमकर उपयोग किया और ताकत का भी उपयोग किया. पैसा देकर और फिर लोगों को दबाकर अपनी तरफ करने की कोशिश करते रहे. इसी खौफ को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि दबे कुचले लोग जिसके पास पैसा होता है, उससे भय खाते हैं.
मैंने कहा है मैं कहूंगा- विधायक
महेश त्रिवेदी ने आगे कहा कि, पहले भ्रष्टाचार बहुत होता था. लोग सोचते थे कि पैसा देकर सबकुछ किया जा सकता है. अब ईमानदार लोगों का वक्त आ गया है. अब इनसब का कोई असर नहीं पड़ेगा. जनता के हित के लिए हम काम कर रहे हैं. नए समाज का निर्माण करेंगे. इसलिए हमने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अगर कोई भय बढ़ा रहा है तो जूते से मारो, चप्पल से मारो. मैंने कहा है और कहूंगा इसमें कोई दिक्कत नहीं है. बगैर अनुशासन के निर्माण नहीं हो सकता. अनुशासन के लिए डंडा चलाना पड़े तो उसका प्रयोग करना चाहिए.
कांग्रेस नेता अजय कपूर कह रहे हैं कि वो जनता के सेवक हैं. इस क्षेत्र का उन्होंने कायाकल्प किया है. मारपीट में उनका कोई विश्वास नहीं है. किसी की मानसिकता कैसी भी हो सकती है. मैं जनता का सेवक हूं किसी को मारने पीटने नहीं आया हूं. विधायक महेश त्रिवेदी के इस बयान और अजय कपूर की प्रतिक्रिया के बाद यह माना जा रहा है कि किदवई नगर की सियासत आने वाले दिनों में और ज्यादा गर्म होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: