Kanpur Crime News: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. कानपुर में विवाद के चलते दबंगों ने दिन दहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में युवक पर चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी की घटना वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश कर रही है.


पुरानी रंजिश में किया हमला 
मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया बर्तन बाजार में न्यू मां शारदा पूजन भंडार के नाम से प्रशांत मेहरोत्रा की दुकान है. जहां 30 वर्षीय उमाशंकर उर्फ छोटू और 19 वर्षीय रामू काम करते थे. दोनों में किसी बात को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे दोनों में फिर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. जिस पर कर्मचारी रामू ने अपने बड़े भाई सोनू को सूचना दे दी. जो कि वही बाजार में ही एक अन्य दुकान में काम करता है, उसने अपने तीन साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर उमाशंकर उर्फ छोटू से मारपीट के बाद उसपर चाकू से हमला कर दिया.


स्थानीय लोगों आरोपी को पकड़ा 
बीच बाजार में चाकू से हमला और झगड़ा देख आसपास मौजूद लोगो ने भाग रहे मुख्य आरोपी सोनू को पकड़ लिया, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. लोगो ने हमलावर को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजकर मौके पर जांच पड़ताल के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दी है. वहीं बीच बचाव करने में दुकान के मालिक पारस मल्होत्रा भी घायल हुए हैं.


एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी 
इस मामले में एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह एक दुकान में काम करने वाले दो कर्मचारियों के आपसी विवाद में एक कर्मचारी के भाई ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे चाकू उसकी छाती में बाई तरफ लगी है, घायल को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम लगा दी गई हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: विधानसभा चुनाव से बनाया BJP ने नया रास्ता, यूपी में इसपर होगा काम, जानिए पार्टी के 7 प्लान