परेशान करने वाली है 90 साल की बुजुर्ग महिला की कहानी, सच्चाई जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
कानपुर की रहने वाली 90 साल की बुजुर्ग महिला के नाती की मौत हो चुकी है. उन्हें लगता है कि उनके नाती का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. अपनी इसी मानसिक स्थिति के चलते वो पुलिस से मदद की गुहार लगाती हैं.
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बुजुर्ग महिला अपने नाती के अपहरण की एफआईआर लिखवाने के लिए दर-दर भटक रही है. बुजुर्ग महिला थाने और चौकी के चक्कर काट थक चुकी हैं. कहीं सुनवाई नहीं हुई तो 90 साल की बुजुर्ग महिला एडिशनल पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुंच गईं. जहां उन्होंने रो-रोकर पुलिस अफसरों के सामने अपने नाती को बरामद कराने के लिए गुहार लगाई. बुजुर्ग महिला ने लड़खड़ाती जुबान से पुलिसकर्मियों से उनके नाती के अपहरण होने की बात कही. इसके बाद जब पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी की तो जो बात सामने आई वो बेहद हैरान करने वाली थी.
हो चुकी है मौत दरअसल, बुजुर्ग महिला के नाती की मौत हो चुकी है और उन्हें लगता है कि उनके नाती का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. नजीराबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली 90 साल की गंगा देवी के नाती की बीमारी में मौत हो चुकी है. जबकि, गंगा देवी को ऐसा लगता है कि उनके नाती का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. जो उसे उनके पास नहीं आने दे रहे हैं. अपनी इसी मानसिक स्थिति के चलते वो कई बार थाने पहुंच जाती हैं. कभी एसीपी कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाती हैं तो कभी आला अधिकारियों से गुहार लगाने के लिए मुख्यालय चली आती हैं.
पुलिस नहीं कर सकती मदद पुलिस अधिकारियों को उनके साथ संवेदना तो है लेकिन वो उनकी कोई मदद नहीं कर सकते हैं. जन सुनवाई कर रहे एसीपी ने गंगा देवी की फरियाद सुनने के बाद बैठाकर पानी पिलाया. जिसके बाद हालात समझकर नाती को बरामद करने का आश्वासन देकर सरकारी वाहन से उनको घर भेजा.
बेटों की हो चुकी है मौत गौरतलब है कि, गंगा देवी के पांच बेटे और दो बेटियां थी. गंगा देवी के पांचों बेटों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद गंगा देवी अपनी बेटी के एक बेटे को अपने पास रख लिया था. तकरीबन 6 महीने पहले गंगा देवी के नाती की मौत हो गई. जिसके बाद से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें लगता है किसी ने उनके नाती का अपहरण कर लिया है. जिसके चलते वो अक्सर पुलिस के पास इस मामले की एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंच जाती हैं.
ये भी पढ़ें: